बर्मिंघम: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाएगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का कहना है कि टीम में कोई बदलाव की जरूरत नहीं हैं.
15 जून को दूसरे सेमीफाइनल में भारत-बांग्लादेश एजबस्टन, बर्मिंघम के मैदान पर आमने-सामने होंगी. दोपहर 3 बजे से शुरू होने वाले मुकाबले में जीतेने वाली टीम इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी. इस मुकाबले से पहले विराट कोहली ने कहा कि टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है और टीम में तालमेल भी है. जिसके चलते टीम में किसी भी बदलाव की दरकार नहीं हैं.
विराट कोहली का कहना है कि टीम इससे पहले भी बड़े मुकाबले खेल चुकी है. लेकिन लीग मुकाबलों को ध्यान में रखते हुए बांग्लादेश को हल्के में नहीं लिया जा सकता है. वहीं उमेश यादव और आर अश्विन को लेकर कोहली ने कहा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की थी. जिसके लिहाज से उमेश की जगह अश्विन ही टीम में रहेंगे.
इसके साथ ही कोहली ने अपना 300वां वनडे मुकाबला खेलने जा रहे युवराज सिंह की भी जमकर तारीफ की. कोहली ने कहा कि युवराज ने कई शानदार पारियां खेलकर टीम को जीत दिलाई है. उम्मीद है कि बांग्लादेश के खिलाफ भी युवी शानदार प्रदर्शन करेंगे.
इसके अलावा बांग्लादेश को लेकर उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी क्रिकेट टीम के प्रदर्शन में पहले से काफी सुधार हुआ है. बांग्लादेश की टीम में कई बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं और टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता है.