नई दिल्ली : आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में आज इंग्लैंड-पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी. क्रिकेट के विशेषज्ञों के अनुसार इस मैच में इंग्लैंड का पलडा भारी माना जा रहा है. कार्डिफ के मैदान पर दोनों टीमें फाइनल का टिकट पाने की उम्मीदों के साथ उतरेंगी.
इस मैच में इंग्लैंड टीम को पाकिस्तान के मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण की चुनौती का सामना करना पड़ेगा. वहीं पाकिस्तान को फाइनल का टिकट पाने के लिए अपने बल्लेबाजी क्रम को धरासाई होने से बचाना होगा. ईयोन मोर्गन की टीम काफी संतुलित मानी जा रही है, और इस बार खिताब की प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
पाकिस्तान ने सोमवार को ग्रुप-बी के आखिरी मैच में रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को तीन विकेट से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड ने शानदार खेल दिखाते हुए ग्रुप-ए के अपने सभी तीन मैचों में जीत हासिल की थी. उसने बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं.
इंग्लैंड : ईयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जानी बेयरस्टा,लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद, जैक बाल, सैम बिलिंग्स, एलेक्स हेल्स, जोस बटलर, जो रूट, जासन रे, बेन स्टोक्स, डेविड विले, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, स्टीवन फिन.
पाकिस्तान : सरफराज अहमद (कप्तान), अहमद शहजाद, अजहर अली, हसन अली, इमाद वसीम, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस सोहेल, जुनैद खान, मोहम्मद आमिर , मोहम्मद हफीज, शादाब खान और शोएब मलिक.