बर्मिंघम: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लीग मुकाबले खत्म हो चुके हैं. अब फाइनल में जाने के लिए टॉप 4 टीमों के बीच सेमीफाइनल की जंग होगी. टीम इंडिया दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरेगी.
एजबस्टन, बर्मिंघम के मैदान पर 15 जून को भारत-बांग्लादेश के बीच में जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी. हालांकि इस मैच से पहले टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के लिए लड़कियों की एक अलग ही दीवानगी देखने को मिली.
3 घंटे तक होटल में
दरअसल, टीम इंडिया जिस होटल में ठहरी हुई है वहां हार्दिक पांड्या के लिए दो लड़कियां इस कदर पागल नजर आईं कि उनके इंतजार में 3 घंटे तक होटल में खड़ी रही. दोनों लड़कियां अपने साथ हार्दिक के लिए चॉकलेट और फूल लेकर आई थीं.
यही नहीं, दोनों लड़कियां हार्दिक के लिए इतनी दीवानी थीं कि उन्होंने हार्दिक को उनसे शादी करने का प्रपोसल भी दे दिया. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ अंतिम ओवर में लगातार 3 छक्के लगाकर दर्शकों का दिल ही जीत लिया था.