नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन के चलते सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. इसके साथ ही इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के सिक्सर किंग युवराज सिंह भी एक नया रिकॉर्ड कायम कर सकते हैं.
अपने 17 साल के करियर में कई उतार-चढ़ाव देखने वाले युवराज सिंह अब एक नया कीर्तिमान स्थापित करने वाले हैं. युवराज सिंह अभी तक 299 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं और 300वां वनडे मैच खेलने वाले हैं. 300वां वनडे मैच खेलने के साथ ही युवराज सिंह के नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा.
सचिन तेंदुलकर (463), राहुल द्रविड़ (340), मोहम्मद अजहरूद्दीन (334) और सौरव गांगुली (308) के बाद 300 वनडे खेलने वाले युवराज सिंह पांचवें भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे. युवराज सिंह ने अभी तक 299 वनडे मुकाबले खेले हैं. इसमें 36.85 की औसत और 87.82 स्ट्राइक रेट से युवी ने 8622 रन बनाए हैं. इसमें युवी ने 14 शतक और 52 अर्धशतक भी लगाए हैं. वनडे क्रिकेट में युवराज सिंह का सर्वाधिक स्कोर 150 रन रहा है.
टीम इंडिया फिलहाल चैंपियंस ट्रॉफी में खेल रही है. अब टीम का अगला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाएगा. अगर इस मुकाबले में युवराज सिंह टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होते हैं तो ये उनका 300वां एकदिवसीय मुकाबला होगा.