नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के सिक्सर किंग युवराज सिंह का नाम दुनिया के बेहतरीन फील्डर्स में शामिल होता है. लेकिन अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने अपने साथी खिलाड़ी युवराज सिंह से उनकी फील्डिंग को लेकर ही सवाल पूछ लिया है.
युवराज सिंह इन दिनों आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में खेल रहे हैं. हालांकि दुनिया के अच्छे फील्डर्स में गिने जाने वाले युवी इन दिनों फील्डिंग के मामले में लय में दिखाई नहीं दे रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में कई मौके ऐसा आए जब युवी के हाथों से गेंद छिटकती दिखाई दी. जिस पर चुटकी लेते हुए जहीर खाने ने युवराज सिंह को अच्छी फील्डिंग करने की नसीहत दे डाली है.
सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर जहीर खान ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि युवराज सिंह तुम मेरी तरह फील्डिंग क्यों कर रहे हो ?
दरअसल, जहीर खान इन दिनों ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं. इसी के चलते उन्होंने श्रीलंका और पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर भी एक ट्वीट किया था.
जिसके बाद युवराज सिंह ने इन दिनों जहीर खान के लगातार ट्वीट को लेकर सवाल पूछा लिया था. युवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ओह तु बड़े ट्वीट कर रहा है आजकल.
इसी ट्वीट के जवाब में जहीर खान ने लिखा ‘मैं भले ही तुम्हारी तरह ट्वीट कर रहा हूं लेकिन युवराज तुम मेरी तरह फील्डिंग क्यों कर रहे हो? बता दें कि जहीर खान मैदान पर अपनी शानदार लाइन लेंथ और स्विंग से भरी गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे. लेकिन वह औसत दर्जे के फील्डर थे.