Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Indonesia Open: जीत के साथ सिंधु और नेहवाल का आगाज, दूसरे दौर में मारी एंट्री

Indonesia Open: जीत के साथ सिंधु और नेहवाल का आगाज, दूसरे दौर में मारी एंट्री

इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरिज प्रीमियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और पी वी सिंधु ने दूसरे दौर में एंट्री मार ली है.

Advertisement
  • June 13, 2017 2:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
जकार्ता: इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरिज प्रीमियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और पी वी सिंधु ने दूसरे दौर में एंट्री मार ली है. शानदार प्रदर्शन के बूते दोनों खिलाड़ियों ने अपने पहले दौरे में जीत दर्ज की है.
 
तीन बार की चैंपियन साइना नेहवाल ने थाईलैंड की रेचानोक इंतानोन को मात दी. सात साल में पहली बार विश्व रैंकिंग में टॉप 10 से बाहर हुई नेहवाल ने आठवीं वरीयता प्राप्त रेचानोक के खिलाफ जीत हासिल की. नेहवाल ने रेचानोक को 17-21, 21-18, 21-12 से हराया. इस जीत के बाद नेहवाल का अगला मुकाबला थाईलैंड की निशाओन जिंदापोल से होगा.
 
दूसरी तरफ रियो ओलंपिक सिल्वर मेडल विजेता और चौथी वरीयता प्राप्त पीवी सिंधु ने 20वें नंबर की खिलाड़ी थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग को शिकस्त दी. सिंधु ने चोचुवोंग को 21-12, 21-19 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया. इस जीत के बाद अब अगले दौर में सिंधु अमेरिका की बेवेन झांग से भिड़ेगी. 
 
 
इसके अलावा मिश्रित युगल में बी सुमीत रेड्डी और अशिवनी पोनप्पा को हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय जोड़ी को इंडोनेशिया के इरफान एफ और वेनी ए से 21-12, 21-9 से हार का सामना करना पड़ा है.

Tags

Advertisement