नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का जलवा जितना मैदान में दिखता है उतना मैदान के बाहर भी दिखता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब विराट कोहली ने MRF के साथ 100 करोड़ रुपये का करार किया है.
MRF टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के बैट का स्पॉन्सर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एमआरएफ ने अब कोहली के साथ 8 साल की डील की है. कोहली के प्रचार को मैनेज करने वाली कंपनी कॉर्नस्टोन स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट के सीईओ बंटी सजदेह के मुताबिक उन्होंने एमआरएफ के साथ 8 साल के लिए इस डील को आगे बढ़ा दिया है.
इससे पहले एमआरएफ पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा और स्टीव वॉ जैसे बल्लेबाजों के साथ भी करार कर चुका है. फिलहाल शिखर धवन और एबी डीविलियर्स के बल्ले पर एमआरएफ स्टिकर लगा हुआ बल्ला देखा जा सकता है.
बता दें कि इससे पहले भी विराट ने प्यूमा के साथ 110 करोड़ की डील की थी. विराट कोहली ऐसे पहले भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने प्यूमा के साथ डील की थी.