Advertisement
  • होम
  • खेल
  • अगर ऐसा हुआ तो भारत-पाकिस्तान के बीच होगा चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला

अगर ऐसा हुआ तो भारत-पाकिस्तान के बीच होगा चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला

भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुकी हैं. लेकिन अब भारत और पाकिस्तान के बीच इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भी खेला जा सकता है.

Advertisement
  • June 13, 2017 1:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लीग मुकाबले खत्म हो चुके हैं. अब फाइनल में जाने के लिए टॉप 4 टीमों के बीच सेमीफाइनल की जंग होगी. भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुकी हैं. लेकिन अब भारत और पाकिस्तान के बीच इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भी खेला जा सकता है.
 
इस बार की चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच 4 जून को लीग मुकाबला खेला जा चुका है. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी. जिसके बाद अब पाकिस्तान और भारत चैंपियंस ट्रॉफी में एक बार फिर आमने-सामने हो सकते हैं. जी हां, ऐसा मुमकिन है और भारत-पाकिस्तान इस सीजन के फाइनल मुकाबले में आमने-सामने हो सकती हैं.
 
14-15 जून को होगा सेमीफाइनल
चैंपियंस ट्रॉफी में अब पहला सेमीफाइनल मुकाबला 14 जून को सोफिया गार्डन, कार्डिफ के मैदान पर इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. इसके बाद 15 जून को दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच एजबस्टन, बर्मिंघम के मैदान पर खेला जाएगा. अगर पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड को हरा देती है तो पाकिस्तान की टीम फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी.
 
 
वहीं दूसरी तरफ 15 जून को खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत बांग्लादेश को हरा देता है तो भारत भी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच जाएगा. ऐसा संयोग बैठता है तो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीमें आपस में लोहा ले सकती है. भारत और पाकिस्तान के फाइनल में आ जाने से खिताबी जंग भी बेहद रोमांचक हो सकती है. 
 
 
बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला दोनों सेमीफाइनल में जीतने वाली टीम 18 जून को केनिंग्टन ओवल, लंदन के मैदान पर खेलेंगी.

Tags

Advertisement