नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. इस टूर्नामेंट के लीग मुकाबले खत्म हो चुके हैं. जिसके बाद सेमीफाइनल में टॉप 4 टीमें फाइनल में जाने के लिए अपना दमखम दिखाएगी. इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल की खास बात ये है कि चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में टॉप 4 टीमों में से 3 एशियाई टीमें है.
8 टीमों के साथ शुरू हुई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अब 4 टीमें बाहर हो चुकी है. साथ ही 4 टीमें सेमीफाइनल में भी पहुंच चुकी हैं. सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमों में ग्रुप ए से इंग्लैंड और बांग्लादेश हैं तो वहीं ग्रुप बी से भारत और पाकिस्तान की टीम है. इन टॉप 4 टीमों में भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश तीनों एशियाई टीम है तो वहीं चौथी टीम इंग्लैंड खुद मेजबान टीम है.
चैंपियंस ट्रॉफी में अब पहला सेमीफाइनल मुकाबला 14 जून को सोफिया गार्डन, कार्डिफ के मैदान पर इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. इसके बाद 15 जून को दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच एजबस्टन, बर्मिंघम के मैदान पर खेला जाएगा.
शिखर धवन ने किया कारनामा, बनाया ये खास रिकॉर्ड
दोनों सेमीफाइनल में जीतने वाली टीम 18 जून को केनिंग्टन ओवल, लंदन के मैदान पर इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में आमने-सामने होंगी.