गबाला: इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (ISSF) वर्ल्ड कप शूटिंग राइफल / पिस्टल सीरीज में निशानेबाज जीतू राय और हीना सिद्धू ने अपना पहला पदक हासिल किया है. दोनों खिलाड़ियों ने मिश्रित टीम 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक पर निशाना लगाया है.
गबाला में खेले गए इस टूर्नामेंट में भारतीय जोड़ी ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में रूस को मात दी. एक वक्त ऐसा था जब भारतीय जोड़ी 0-4 से पीछे चल रही थी. लेकिन इसके बाद वापसी करते हुए शानदार खेल की बदौलत जीतू राय और हीना सिद्धू ने रूस को 7-6 शिकस्त दी. दूसरी तरफ फ्रांसिसी जोड़ी ने ईरान को हराकर कांस्य पदक जीता है.
इससे पहले जीतू राय और हीना सिद्धू क्रमश: पुरुष और महिला व्यक्तिगत वर्ग के फाइनल में जगह पक्की करने में नाकाम रहे थे. जीतू को 12वें पायदान और हीना को नौवें पायदान से ही संतोष करना पड़ा था.
प्रयोगात्मक तौर पर शामिल
इस साल शूटिंग विश्व कप में मिक्स्ड इवेंट को प्रयोगात्मक तौर पर शामिल किया गया है. जिसके कारण इसमें हासिल किए जाने वाले पदक की गिनती आधिकारिक मैडल के तौर पर नहीं की जा रही है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस प्रतिस्पर्धा को 2020 ओलपिंक वर्ल्ड कप के लिए जोड़ा गया है. मिश्रित टीम एयर पिस्टल इवेंट उन नए इंवेंट में से एक हैं जो टोक्यो ओलंपिक के लिए जोड़े गए हैं.
बता दें कि इसी साल दिल्ली में खेले गए आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत के लिए निशानेबाज जीतू राय और हीना सिद्धू ने 10 मीटर मिश्रित टीम एयर पिस्टल स्पर्धा में जीत दर्ज कर स्वर्ण हासिल जीता था.