Categories: खेल

सौरव गांगुली से शर्त हार गए शेन वार्न, अब 1 दिन के लिए पहनेंगे इंग्लैंड की जर्सी

नई दिल्ली: आईसीस चैंपियंस ट्रॉफी अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है. इस टूर्नामेंट में शेन वॉर्न ने सौरव गांगुली से एक शर्त लगाई थी जो कि वो हार चुके हैं जिसके चलते अब शेन वार्न एक दिन के लिए इंग्लैंड की जर्सी में नजर आ सकते हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न के बीच एक अनोखी शर्त लगी थी. एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए सौरव गांगुली ने एक सवाल के जवाब में कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड खिताब की मजबूत दावेदारी पेश कर सकती है. उन्होंने कहा था कि वो इंग्लैंड और भारत को फाइनल में देखना चाहते हैं. भारत और इंग्लैंड दोनों खिताब की प्रबल दावेदार हैं.
गांगुली की इस बात पर वॉर्न ने चुटकी लेते हुए कहा कि ‘चैंपियंस ट्रॉफी में अगर ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड को हराने में सफल हो जाती है तो गांगुली को 1 दिन के लिए ऑस्ट्रेलिया की जर्सी पहननी होगी. अगर इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो मैं 1 दिन के लिए इंग्लैंड की जर्सी पहनूंगा.’
चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसा हुआ तो सौरव गांगुली 1 दिन के लिए पहनेंगे ऑस्ट्रेलियाई जर्सी
शर्त मंजूर
दोनों की इस शर्त के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी में अगर ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड को हरा देती है तो गांगुली 1 दिन के लिए ऑस्ट्रेलिया की जर्सी पहनते. वहीं अगर इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देता है तो वॉर्न 1 दिन के लिए इंग्लैंड की जर्सी पहनते. दोनों ने एक दूसरे की इस शर्त को मंजूर भी कर लिया था.
इस शर्त के मुताबिक अब शेन वार्न इंग्लैंड की जर्सी पहन सकते हैं क्योंकि 10 जून को चैंपियंस ट्रॉफी में खेले गए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था. जिसके चलते सौरव गांगुली ने शर्त जीत ली थी.

बता दें कि एजबस्टन, बर्मिंघम के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार शुरुआत की. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 277 रन बनाए.

लक्ष्य का पीछा करने आई इंग्लैंड की टीम ने 40.2 ओवर में 4 विकेट खोकर 240 रन बनाए थे. जिसके बाद बारिश ने मैच में रुकावट पैदा कर दी. इसक चलते इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 40 रनों से हरा दिया. इस हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर भी हो गई. जबकि इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहले ही जगह बना चुकी थी.
admin

Recent Posts

लापरवाही! डॉक्टर ने बिना बीमारी के चीर दिया पेट, मरीज से कहा- Sorry, मच गया बवाल

बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल से एक बड़ी घटना सामने आई है.बच्ची पेट दर्द…

6 minutes ago

दिल्ली में लगातार बढ़ रही ठंड, 11 डिग्री सेल्सियस पहुंचा दिल्ली का तापमान

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण और ठंड बढ़ती जा रही है. मंगलवार रात को…

10 minutes ago

बोइंग अमेरिका में कर्मचारियों की छंटनी, 2500 लोगों को मिला टर्मिनशन लेटर

छंटनी को लेकर वाशिंगटन में 2200 कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किया गया है। साउथ…

18 minutes ago

विधानसभा चुनाव 2024: तीन बजे तक महाराष्ट्र में 45.53% और झारखंड में 61.47 फीसदी वोटिंग

महाराष्ट्र में जहां सभी 288 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, झारखंड में…

34 minutes ago

प्रैक्टिस मैच में ये क्या कर बैठे सरफराज, कोहली-जुरेल भी देखकर हुए हैरान

सरफराज खान ने इसी साल टेस्ट के जरिए भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू…

39 minutes ago

आंखों में पॉल्यूशन के कारण हो रही है दिक्कत, ये टिप्स देंगे जल्द राहत, अभी करें फॉलो

धूल, धुआं और जहरीले कण आंखों में जलन, खुजली, सूजन और यहां तक कि इंफेक्शन…

46 minutes ago