सौरव गांगुली से शर्त हार गए शेन वार्न, अब 1 दिन के लिए पहनेंगे इंग्लैंड की जर्सी

चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न के बीच एक अनोखी शर्त लगी थी.

Advertisement
सौरव गांगुली से शर्त हार गए शेन वार्न, अब 1 दिन के लिए पहनेंगे इंग्लैंड की जर्सी

Admin

  • June 12, 2017 11:41 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: आईसीस चैंपियंस ट्रॉफी अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है. इस टूर्नामेंट में शेन वॉर्न ने सौरव गांगुली से एक शर्त लगाई थी जो कि वो हार चुके हैं जिसके चलते अब शेन वार्न एक दिन के लिए इंग्लैंड की जर्सी में नजर आ सकते हैं.
 
चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न के बीच एक अनोखी शर्त लगी थी. एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए सौरव गांगुली ने एक सवाल के जवाब में कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड खिताब की मजबूत दावेदारी पेश कर सकती है. उन्होंने कहा था कि वो इंग्लैंड और भारत को फाइनल में देखना चाहते हैं. भारत और इंग्लैंड दोनों खिताब की प्रबल दावेदार हैं.
 
गांगुली की इस बात पर वॉर्न ने चुटकी लेते हुए कहा कि ‘चैंपियंस ट्रॉफी में अगर ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड को हराने में सफल हो जाती है तो गांगुली को 1 दिन के लिए ऑस्ट्रेलिया की जर्सी पहननी होगी. अगर इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो मैं 1 दिन के लिए इंग्लैंड की जर्सी पहनूंगा.’
 
चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसा हुआ तो सौरव गांगुली 1 दिन के लिए पहनेंगे ऑस्ट्रेलियाई जर्सी
 
शर्त मंजूर
दोनों की इस शर्त के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी में अगर ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड को हरा देती है तो गांगुली 1 दिन के लिए ऑस्ट्रेलिया की जर्सी पहनते. वहीं अगर इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देता है तो वॉर्न 1 दिन के लिए इंग्लैंड की जर्सी पहनते. दोनों ने एक दूसरे की इस शर्त को मंजूर भी कर लिया था.
 
इस शर्त के मुताबिक अब शेन वार्न इंग्लैंड की जर्सी पहन सकते हैं क्योंकि 10 जून को चैंपियंस ट्रॉफी में खेले गए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था. जिसके चलते सौरव गांगुली ने शर्त जीत ली थी.
 
बता दें कि एजबस्टन, बर्मिंघम के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार शुरुआत की. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 277 रन बनाए. 
 
लक्ष्य का पीछा करने आई इंग्लैंड की टीम ने 40.2 ओवर में 4 विकेट खोकर 240 रन बनाए थे. जिसके बाद बारिश ने मैच में रुकावट पैदा कर दी. इसक चलते इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 40 रनों से हरा दिया. इस हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर भी हो गई. जबकि इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहले ही जगह बना चुकी थी.

Tags

Advertisement