Advertisement
  • होम
  • खेल
  • जमैका में अपनी आखिरी रेस भी जीत गए उसेन बोल्ट

जमैका में अपनी आखिरी रेस भी जीत गए उसेन बोल्ट

लगातार तीन बार ओलिंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले दुनिया के तेज सर्वश्रेष्ठ धावक उसेन बोल्ट ने अपने होमटाउन जमैका में 100 मीटर रेस भी जीत ली.

Advertisement
  • June 11, 2017 2:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
जमैका: लगातार तीन बार ओलिंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले दुनिया के तेज सर्वश्रेष्ठ धावक उसेन बोल्ट ने अपने होमटाउन जमैका में 100 मीटर रेस भी जीत ली. बोल्ड के ये रेस उनकी घरेलू मैदान पर आखिरी रेस थी.
 
इस रेस के बाद बोल्ट का कहना है कि रेस बेहतरीन थी. लेकिन इससे पहले 100 मीटर रेस में दौड़ने के लिए कभी इतनी घबराहट महसूस नहीं हुई थी. जितनी इस बार हुई है.
 
आठ बार के ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीत चुके बोल्ट ‘सैल्यूट ए लेजेंड रेस’ की 100 मीटर रेस में दौड़े. इसके साथ ही बोल्ट इस साल संन्यास लेने वाले हैं. अपने करियर को अलविदा कहने से पहले बोल्ट 3 प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे. इसमें 28 जून को ओस्ट्रावा, 21 जुलाई को मोनाको और लंदन में 4 से 13 अगस्त तक होने वाली विश्व चैंपियनशिप शामिल हैं.
 
संन्यास को लेकिन उसेन बोल्ट का कहना है कि उन्हें अगस्त में संन्यास लेने का कोई गम नहीं है. 2020 टोक्यो ओलंपिक को वो एक दर्शक के तौर पर देखेंगे. उन्होंने कहा कि ये उनके लिए खुशी की बात होगी. ओलंपिक को आराम से बैठकर देखने और पुरानी यादें ताजा होने का अलग ही मजा है.

Tags

Advertisement