Advertisement
  • होम
  • खेल
  • भारत-साउथ अफ्रीका का मैच देखने पहुंचे माल्या, लोगों ने कहा- ‘देखो चोर आ गया, चोर आ गया’

भारत-साउथ अफ्रीका का मैच देखने पहुंचे माल्या, लोगों ने कहा- ‘देखो चोर आ गया, चोर आ गया’

भारत-पाकिस्तान के मैच के बाद भारतीय बैकों से हजारों करोड़ का कर्ज लेकर फरार हुए उद्योगपति विजय माल्या को ओवल में भी भारत-साउथ अफ्रीक का मैच देख रहे हैं. ओवल में भगोड़े माल्या को देखे जाने पर दर्शकों ने हुटिंग की.

Advertisement
  • June 11, 2017 1:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
ओवल: भारत-पाकिस्तान के मैच के बाद भारतीय बैकों से हजारों करोड़ का कर्ज लेकर फरार हुए उद्योगपति विजय माल्या को ओवल में भी भारत-साउथ अफ्रीक का मैच देख रहे हैं. ओवल में भगोड़े माल्या को देखे जाने पर दर्शकों ने हुटिंग की. रिपोर्ट्स के अनुसार जिस समय माल्या स्टेडियम के बाहर पहुंचे तभी लोगों ने ‘चोर-चोर, अरे चोर गया’ कहकर इशारा करने लगे.
 
जब स्टेडियम के बाहर माल्या को देखकर लोग हुटिंग कर रहे थे तब माल्या ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. बता दें कि वह इससे पहले भारत-श्रीलंका का मैच देखने गए थे तो इंडिया न्यूज़ के कैमरे में कैद हो गए. माल्या ने कहा, ‘आप लोग मेरा इंटरव्यू लेना क्यों चाहते हैं, पहले मैच देखिए जाकर. अभी तक मैच खत्म नहीं हुआ है.’
 
 
इससे पहले माल्या को चैंपियंस ट्रॉफी के तहत खेले गए भारत पाकिस्तान के क्रिकेट मैच को देखते हुए भी देखा गया था. माल्या को बर्मिंघम में मैच देखते हुए पाया गया था. इस मामले पर माल्या ने खुद ट्वीट करते हुए कहा था कि एजबेस्टन में भारत-पाकिस्तान मैच के बीच मेरी उपस्थिति को भारतीय मीडिया सनसनीखेज तरीके से दिखा रहा है, लेकिन मैं भारत के हर मैच में भारतीय टीम को चीयर करने का इरादा रखता हूं. 
 
 
गिरफ्तारी से बचने के लिए माल्या 2 मार्च 2016 को देश छोड़कर लंदन भाग गया था. भारत ने उसके प्रत्यपर्ण के लिए ब्रिटेन में अर्जी दी है. जिस पर कोर्ट में सुनवाई चल रही है. माल्या को सुप्रीम कोर्ट ने कोर्ट की अवमानना का दोषी करार दिया है. अब सुप्रीम कोर्ट ने माल्या को 10 जुलाई को कोर्ट में पेश होने का आदेश सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा माल्या ने जो संपत्ति का ब्यौरा दिया है वह सही नहीं.
 
 
बता दें कि ब्रिटेन की विंस्टमिंस्टर कोर्ट के आदेश के बाद 18 अप्रैल को माल्या की गिरफ्तारी हुई थी. हालांकि तीन घंटे के अंदर ही लंदन कोर्ट से जमानत मिल गई थी. मार्च 2016 में माल्या देश छोड़कर लंदन भाग गए थे. तब से वो वहीं पर रह रहे हैं. कोर्ट माल्या को भगोड़ा घोषित कर चुका है. 

Tags

Advertisement