Advertisement
  • होम
  • खेल
  • INDvSA: मैदान पर दिखी धोनी की फुर्ती, टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 191 रनों पर समेटा

INDvSA: मैदान पर दिखी धोनी की फुर्ती, टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 191 रनों पर समेटा

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में 11वां मुकाबला ग्रुप बी में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है.

Advertisement
  • June 11, 2017 9:39 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लंदन: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में 11वां मुकाबला ग्रुप बी में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को टीम इंडिया ने 44.3 ओवर में 191 रनों पर ही समेटकर रख दिया. जिसके बाद अब टीम इंडिया को जीत के लिए 192 रनों की दरकार है.
 
केनिंग्टन ओवल, लंदन के मैदान पर दोनों टीमें अपने आखिरी लीग मुकाबले के लिए आमने सामने हैं. पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को 76 रनों के स्कोर पर आर अश्विन ने पहला झटका दिया और धोनी के हाथों हाशिम आमला (35) को आउट करा दिया.
 
झटका दूसरा विकेट
किंटोन डिकॉक एक छोर से टीम के लिए रन बरसाए जा रहे थे. इसी बीच 116 रनों के स्कोर पर टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका भी दे दिया. जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए डिकॉक को अपना शिकार बना लिया और बोल्ड कर दिया. डिकॉक ने 72 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 53 रनों की पारी खेली.
 
एबी डिविलियर्स आउट
140 रनों के स्कोर पर टीम इंडिया ने शानदार फील्डिंग की बदौलत साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज और कप्तान एबी डिविलियर्स (16) को सस्ते में निपटा कर तीसरे विकेट के रूप में रन आउट कर पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया.
 
 
आधी टीम पैवेलियन लौटी
अभी डेविड मिलर मैदान पर आए ही थे कि टीम इंडिया ने एकबार फिर शानदार फील्डिंग करते हुए 142 रनों के स्कोर पर डेविड मिलर (1) को चौथे विकेट के रूप में रन आउट कर दिया. साउथ अफ्रीका अभी संभली भी नहीं थी कि 157 रनों के स्कोर पर पांचवा झटका देते हुए हार्दिक पांड्या ने फाफ डु प्लेसी (36) की गिल्लियां ही बिखेरकर रख दी.
 
बुमराह का दिखा जलवा
साउथ अफ्रीका बैकफुट पर आ चुकी थी. 167 रनों के स्कोर पर बुमराह ने क्रिस मॉरिश (4) को भुवनेश्वर कुमार के हाथों छठे विकेट के रूप में कैच आउट करा दिया. 178 रनों के स्कोर पर बुमराह ने एकबार फिर कमाल दिखाते हुए एंडील फेहलुकवेओ (4) को एलबीडब्व्यू आउट कर सातवें विकेट के रूप में पैवेलियन वापस भेज दिया.
 
बैक-टू-बैक झटके
184 रनों के स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार ने बैक-टू-बैक साउथ अफ्रीका को झटके दे दिए. पहले कागिसो रबाड़ा (5) को धोनी के हाथों कैच आउट करया और फिर अगली ही गेंद पर नौवें विकेट के रूप में मोर्ने मोर्कल को बिना खाता खोले ही कोहली के हाथों कैच आउट करा दिया.
 
आखिरी विकेट के रूप में इमरान ताहिर (1) रन आउट हो गए. मैच में जेपी डुमिनी (20) नाबाद रहे. टीम इंडिया की ओर से इस मैच में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट झटके. इसके अलावा अश्विन, हार्दिक पांड्या और जडेजा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. इसके अलावा मैच में तीन रन आउट हुए. जिसमें से दो रन आउट में विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी की फुर्ती दिखाई दी.
 
भारत-
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह.
 
दक्षिण अफ्रीका-
एबी डिविलियर्स (कप्तान), हाशिम अमला, किंटोन डिकॉक, डेविड मिलर, जेपी डुमिनी, फाफ डु प्लेसी, क्रिस मॉरिस, एंडील फेहलुकवेओ, कागिसो रबाडा, मोर्ने मोर्कल और इमरान ताहिर.

Tags

Advertisement