नई दिल्ली : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है. अस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की फैसला किया है. ये मैच दोनों टीमों के लिए क्वॉर्टर फाइनल जैसा है. अगर टीम इंडिया को सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो उसे हर हाल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी.
इस मैच में जो भी टीम जीतेगी वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी और हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. ग्रुप-बी के सभी टीमों के पास 2-2 अंक है लेकिन बेहतर नेट रन रेट के हिसाब से भारत पॉइंट्स टेबल पहला स्थान पर है जबकि दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर है. श्रीलंका तीसरे और पाकिस्तान चौथा स्थान पर है.
श्रीलंका के खिलाफ भारत की पेस तिकड़ी पूरी तरह से नाकाम रही. ऐसे में कप्तान कोहली दो मैचों के आंकलन के बाद एक और स्पिनर को टीम में तरजीह दे सकते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि पहले दो मैचों से बाहर रहने के बाद भारत के शीर्ष आफ स्पिनर आर अश्विन अंतिम एकादश में जगह पा सकते हैं.
बता दें कि भारत ने अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 4 जून को खेला था और 124 रन से शानदार जीत हासिल की थी. श्रीलंका के खिलाफ खेले अपना दूसरे मैच में भारत सात विकेट से हार गया था.