Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Champions Trophy 2017: भारत-दक्षिण अफ्रीका में आज होगी सेमीफाइनल के लिए जंग

Champions Trophy 2017: भारत-दक्षिण अफ्रीका में आज होगी सेमीफाइनल के लिए जंग

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में 11वें मुकाबले में भारत अब अपना तीसरा और अंतिम लीग मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा. 11 जून रविवार को दोनों टीमें केनिंग्टन ओवल, लंदन के मैदान पर आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला क्वॉर्टर फाइनल जैसा होगा.

Advertisement
  • June 11, 2017 2:53 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में 11वें मुकाबले में भारत अब अपना तीसरा और अंतिम लीग मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा. 11 जून रविवार को दोनों टीमें केनिंग्टन ओवल, लंदन के मैदान पर आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला क्वॉर्टर फाइनल जैसा होगा. अगर टीम इंडिया को सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो उसे हर हाल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी.
 
इस मैच में जो भी टीम जीतेगी वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी और हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. ग्रुप-बी के सभी टीमों के पास 2-2 अंक है लेकिन बेहतर नेट रन रेट के हिसाब से भारत पॉइंट्स टेबल पहला स्थान पर है जबकि दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर है. श्रीलंका तीसरे और पाकिस्तान चौथा स्थान पर है. 
 
श्रीलंका के खिलाफ भारत की पेस तिकड़ी पूरी तरह से नाकाम रही. ऐसे में कप्तान कोहली दो मैचों के आंकलन के बाद एक और स्पिनर को टीम में तरजीह दे सकते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि पहले दो मैचों से बाहर रहने के बाद भारत के शीर्ष आफ स्पिनर आर अश्विन अंतिम एकादश में जगह पा सकते हैं.
 
बता दें कि भारत ने अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 4 जून को खेला था और 124 रन से शानदार जीत हासिल की थी.  श्रीलंका के खिलाफ खेले अपना दूसरे मैच में भारत सात विकेट से हार गया था.
 
 
टीमें इस प्रकार हैं. 
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, एम एस धोनी, हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, दिनेश कार्तिक, अजिंक्य रहाणे.
 
दक्षिण अफ्रीका : एबी डिविलियर्स (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डि कॉक, डेविड मिलर, जेपी डुमिनी, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, केशव महाराज, फरहान बेहारदीन, क्रिस मॉरिस, वेन पर्नेल, एंडिले पी, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा.

Tags

Advertisement