भारत और साउथ अफ्रीका के मैच से पहले सोशल मीडिया पर छाया मौका-मौका का ये मजेदार वीडियो
भारत और साउथ अफ्रीका के मैच से पहले सोशल मीडिया पर छाया मौका-मौका का ये मजेदार वीडियो
भारत का साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाला मुकाबला करो या मरो जैसा होगा. हालांकि पाकिस्तान के मैच की तरह इस मैच से पहले भी सोशल मीडिया पर मौका-मौका गाना काफी वायरल हो रहा है.
June 10, 2017 3:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में 11वें मुकाबले में भारत अब अपना तीसरा और अंतिम लीग मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा. 11 जून रविवार को दोनों टीमें केनिंग्टन ओवल, लंदन के मैदान पर आमने-सामने होंगी. टीम इंडिया को सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो उसे हर हाल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी.
भारत का साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाला मुकाबला करो या मरो जैसा होगा. हालांकि पाकिस्तान के मैच की तरह इस मैच से पहले भी सोशल मीडिया पर मौका-मौका गाना काफी वायरल हो रहा है.
इस नए गाने में देखा जा सकता है एक पाकिस्तानी एक ट्रेवल एंजेट को भारतीय टीम के लिए 11 तारीख की टिकट बुक करने को कहता है. जिसके बाद ट्रेवल एंजेट थोड़ हैरान-परेशान होकर भारतीय टीम की टिकट बुक कर देता है. लेकिन ये टिकट 11 तारीख की नहीं होती है. बल्कि फाइनल के बाद की तारीख होती है.