नई दिल्ली: भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने हाल ही में फ्रेंच ओपन के मिक्स्ड डबल्स का खिताब जीता है. जिसके बाद अखिल भारतीय टेनिस संघ( AITA) ने इस साल अर्जुन पुरस्कार के लिए उनका नाम सरकार को भेजने का फैसला किया है.
अखिल भारतीय टेनिस संघ ने रोहन बोपन्ना को ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने की उपलब्धि पर सम्मान देते हुए ये फैसला किया है. बोपन्ना ने कनाडा की गैब्रियला डाब्रोवस्की के साथ मिलकर फ्रेंच ओपन के फाइनल में मिक्स्ड डबल्स का खिताब अपने नाम किया है. बोपन्ना का ये पहला ग्रैंडस्लैम खिताब है.
AITA सचिव हिरणमय चटर्जी के मुताबिक संघ इस बार अर्जुन पुरस्कार के लिए रोहन के नाम की सिफारिश करेगा. इससे पहले भी उनके नाम की सिफारिश की गई थी. हालांकि उनको पुरस्कार नहीं मिला था. लेकिन अब वो इस सम्मान के हकदार हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि संघ ने अर्जुन पुरस्कार के लिए रश्मि चक्रवर्ती का नाम भी आगे बढ़ाया है.
अर्जुन पुरस्कार के लिए नाम भेजने की अंतिम तारीख निकल चुकी है. इस पर उन्होंने बताया कि संघ तुरंत ही नाम भेजने की कोशिश करेगा.