बर्मिंघम: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में 10वां मुकाबला ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 277 रन बना लिए हैं. इसके साथ ही इंग्लैंड को अब जीत के लिए 278 रनों की दरकार है.
एजबस्टन, बर्मिंघम के मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जिसके बाद बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार शुरुआत की. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ऐरोन फिंच ने अर्धशतकिय पारी खेली.
फिंच ने 64 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 68 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी अर्धशतक ठोका. कप्तान स्मिथ ने 77 गेंदों का सामना कर 5 चौके की मदद से 56 रनों की पारी खेली. वहीं ट्रेविस हेड ने भी शानदार खेल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रनों की पारी खेली और अर्धशतक जड़ दिया.
हेड ने 64 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 71 रनों की पारी खेली. दूसरी तरफ इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड और आदिल राशिद ने 4-4 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा बेन स्टोक्स ने भी 1 विकेट झटका. वुड ने 10 ओवर में 1 मेडन ओवर देकर किफायती गेंदबाजी करते हुए 33 रन ही दिए.
इंग्लैंड-
जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स, जो रूट, इयोन मॉर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोईन अली, राशिद खान, लायम प्लंकेट, मार्क वुड और जेक बॉल.
ऑस्ट्रेलिया-
डेविड वार्नर, एरोन फिंच, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मोइजेस हेनरिक्स, ग्लेन मैक्सवेल, ट्रेविस हेड, मैथ्यू वेड, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड.