नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के जरिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बार्ड (BCCI) के संचालन के लिए बनाई गई प्रशासकों की समिति के सदस्य विक्रम लिमाये भी जल्द ही समिति छोड़ने वाले हैं. दरअसल, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने लिमाये की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.
लिमाये जल्द ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के सीईओ का पद संभालने वाले हैं. इसके लिए सेबी ने स्वीकृती भी दे दी है. इसी साल 30 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने चार सदस्यों की एक प्रशासकीय समिति का गठन किया था.
पूर्व सीएजी विनोद राय की अध्यक्षता में इस समिति का कार्य बीसीसीआई के कामों की देखरेख करना था. इस समिति में राय के अलावा रामचंद्र गुहा विक्रम लिमाये और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान डायना इदुल्जे भी शामिल थी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक गुहा ने अपने विकल्प के तौर पर क्रिकेटर जवागल श्रीनाथ का नाम सुझाया था. हालांकि विक्रम लिमाये ने अभी तक इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है.
बता दें कि पिछले ही दिनों में प्रसिद्ध इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने बीसीसीआई में गठित प्रशासनिक कमिटी (COA) से इस्तीफा दिया था. इस इस्तीफे के पीछे उन्होंने नीजि कारणों का हवाला दिया था. इसके चलते रामचंद्र गुहा ने सुप्रीम कोर्ट से खुद को कमिटी के कार्यभार से मुक्त करने की मंजूरी मांगी है.