नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के कोच पद के लिए हाल ही में आवेदन मंगवाए थे. जिसके बाद अब खबरे आ रही हैं कि टीम इंडिया के कोच पद पर वेस्टइंडीज दौरे तक अनिल कुंबले बने रहेंगे.
क्रिकेट अडवाइजरी कमिटी (CAC) ने इस मुद्दे को सुलझाने के लिए बीसीसीआई से थोड़ा वक्त मांगा है. इस कमिटी में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण शामिल हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक तीनों कमिटी सदस्यों के लिए अंतिम समय में कुंबले को नोटिस देकर हटाना मुमकिन नहीं है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार की रात CAC और BCCI के सीईओ राहुल जौहरी की लंदन में 2 घंटे से ज्यादा की मुलाकात हुई थी. जिसमें उन्होंने इस मामले को लेकर थोड़ और वक्त मांगा था. इसके अलावा खबरें ये भी हैं कि सीएसी के सदस्यों ने कुंबले और कोहली से इस मामले को लेकर बातचीत भी की है.
सूत्रों के मुताबिक कमिटी का कहना है कि चैंपियंस ट्रॉफी के तुरंत बाद कुंबले को निंदात्मक तरीके से नहीं हटाया जाना चाहिए. कुंबले वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया के साथ जाएंगे. सूत्रों की मानें तो विराट कोहली को थोड़े दिन और एडजस्ट करने को कहा गया है.
बता दें कि टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा 23 जून से शुरू होगा और 9 जुलाई तक खेला जाएगा. इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 एकदिवसीय मैच और 1 टी20 मुकाबला खेला जाएगा.