Advertisement
  • होम
  • खेल
  • अगर बारिश के कारण भारत-साउथ अफ्रीका का मैच होता है रद्द तो ये टीम पहुंच जाएगी सेमीफाइनल में

अगर बारिश के कारण भारत-साउथ अफ्रीका का मैच होता है रद्द तो ये टीम पहुंच जाएगी सेमीफाइनल में

इस टूर्नामेंट में बारिश ने कई टीमों के मैच में खलल डाल कर मैच में रुकावट पैदा की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया में भी बारिश होने की संभावनाएं है.

Advertisement
  • June 10, 2017 10:59 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लंदन: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में 11वें मुकाबले में भारत अब अपना तीसरा और अंतिम लीग मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा. 11 जून रविवार को दोनों टीमें केनिंग्टन ओवल, लंदन के मैदान पर आमने-सामने होंगी. इस टूर्नामेंट में बारिश ने कई टीमों के मैच में खलल डाल कर मैच में रुकावट पैदा की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया में भी बारिश होने की संभावनाएं है.
 
दोनों टीमों के ही फिलहाल 2-2 अंक है और दोनों टीमों में से जो भी टीम जीतेगी उसे सेमीफाइनल का टिकट मिल जाएगा. करो या मरो के इस मुकाबले में गत विजेता टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका की टीम से कड़ी चुनौती मिल सकती है.  टीम इंडिया को सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो उसे हर हाल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी. लेकिन इस मैच में बारिश के कारण भी रुकावट पैदा हो सकती है.
 
अगर बारिश के कारण साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया का मुकाबला रद्द हो जाता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिल जाएगा. जिसके चलते दोनों टीमों के 3-3 अंक हो जाएंगे. मैच रद्द होने के हालात में टीम इंडिया को इसका फायदा मिलेगा और टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.
 
 
रनरेट के आधार पर फैसला
दरअसल, मैच रद्द होने पर दोनों ही टीमों के 3-3 अंक हो जाएंगे जिसते बाद फैसला रनरेट के आधार पर होगा. रनरेट के मामने में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी है. ग्रुप बी में टीम इंडिया +1.272 की रनरेट के साथ पहले पायदान पर बनी हुई है. मैच रद्द होने के हालात में टीम इंडिया इसी रनरेट को आधार बनाकर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.
 
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने अभी दो मुकाबले खेले हैं. जिनमें से पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की है तो वहीं श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. दुसरी तरफ साउथ अफ्रीका ने भी अभी तक 2 मुकाबले खेले हैं. इसमें से टीम ने पहले मुकाबले में श्रीलंका को शिकस्त दी थी. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए दुसरे मुकाबले में टीम को डकवर्थ लुईस नियम के तहत हार का सामना करना पड़ा था.
 
भारत-
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), युवराज सिंह, हार्दिक पंड्या, एमएस धोनी, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, जसप्रित बूमराह, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, दिनेश कार्तिक और अजिंक्य रहाणे.

Tags

Advertisement