Advertisement
  • होम
  • खेल
  • NZvBAN: आखिरी लीग मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ बनाए 265 रन

NZvBAN: आखिरी लीग मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ बनाए 265 रन

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में नौवां मुकाबला न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है.

Advertisement
  • June 9, 2017 2:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कार्डिफ: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में नौवां मुकाबला न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 265 रन बनाए. जिसके साथ ही अब बांग्लादेश को जीत के लिए 266 रनों की दरकार है.
 
सोफिया गार्डन, कार्डिफ के मैदान पर दोनों टीमें अपना आखिरी लीग मुकाबला खेल रही हैं. इस मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड की और से कप्तान केन विलियमसन ने शानदार अर्धशतकिया पारी खेली. विलियमसन ने 69 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 57 रनों की पारी खेली.
 
इसके अलावा रॉस टेलर ने भी बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर खबर ली. 82 गेंदों पर टेलर ने 6 चौके लगाते हुए 63 रनों की अर्धशतकिय पारी खेली. वहीं बांग्लादेश की ओर से मोसादिक हुसैन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए.
 
अंक
बता दें कि बांग्लादेश ने अपना पहला मुकाबला इंग्लैंज के खिलाफ खेला था. जिसमें टीम को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ के खेला था जो कि बारिश के कारण रद्द हो गया था. जिसके कारण दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट मिला.
 
दूसरी तरफ न्यूजीलैंड ने अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला. जो कि बारिश के कारण बेनतीजा रहा. जिसके कारण दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला. इसके बाद दूसरा मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेला. जिसमें कीवी टीम को हार का सामना करना पड़ा.
 
दोनों ही टीम फिलफाह 1-1 अंक के साथ अपना अपना आखिरी लीग मुकाबला खेल रही हैं.
 
बांग्लादेश- 
तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, सब्बीर रहमान, मुशफकर रहीम, शाकिब अल हसन, महमुदुल्ला, मोसादिक हुसैन, मशरफे मुर्तजा(कप्तान), टस्किन अहमद, रूबेल हुसैन और मुस्तफिजुर रहमान.
 
न्यूजीलैंड-
मार्टिन गुप्टिल, ल्यूक रॉन्ची, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, नील ब्रूम, जेम्स नीशाम, कोरे एंडरसन, मिशेल सैंटर, एडम मिलने, टिम साउदी और ट्रैंट बोल्ट.

Tags

Advertisement