नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप बी मुकाबलों में पाकिस्तान ने वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम को डकवर्थ लुईस नियम से मात दे दी. इसके बाद इस मैच में एक ऐसा वाक्या भी देखने को मिला जिसके चलते किसी की भी हंसी निकल जाए.
इस मैच में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस मैच में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने अफ्रीका पर शुरू से ही दबाव बनाए रखा. जिसके चलते साउथ अफ्रीका निर्धारित 50 ओवर में बल्लेबाजी करके 8 विकेट खोकर 219 रन ही बना पाई.
डकवर्थ लुईस नियम से जीता पाकिस्तान
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने आई पाकिस्तानी टीम ने 27 ओवर बल्लेबाजी की और 3 विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए थे. इसके बाद बारिश ने मैच में रुकावट पैदा कर दी और मैच दोबारा शुरू ही नहीं हो पाया. जिसके कारण डकवर्थ लुईस नियम के तहत पाकिस्तान को 19 रनों से विजेता घोषित कर दिया गया.
इस मैच में हसन अली ने शानदरा प्रदर्शन करते हुए 8 ओवर में 1 मेडन ओवर के साथ 24 रन दिए. इसके साथ ही मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट झटकने में भी कामयाब रहे. जिसके कारण हसम अली को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.
जब हसन इस अवॉर्ड को लेने आए तो कमेंटेटर ने अंग्रेजी में उनसे कई सवाल पूछे. लेकिन हसन अली अंग्रेजी नहीं बोल पाए और उन्होंने सवालों का जवाब देने के लिए अपने साथी खिलाड़ी को बुला लिया और उसे जवाब देने को कहा. इसी दौरान एक सवाल पर हसन अली ने बिना कुछ बोले ही अपने साथी खिलाड़ी से कहा कि ‘बोल दे’. अब हसन अली का ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.