ढाका: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अराफात सनी एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं. ताजा मामले के मुताबिक अराफात की दूसरी पत्नी नसरीन ने उन पर आरोप लगाया है कि शादी करने से पहले अराफात ने अपनी पहली पत्नी के बारे में उसे कुछ भी नहीं बताया था.
बांग्लादेशी क्रिकेटर और बाएं हाथ के स्पिनर अराफात अब अपनी दूसरी शादी करने के चलते विवादों में हैं. साथ ही अराफात पर नसरीन ने सोशल मीडिया पर अपनी इंटीमेट तस्वीरें शेयर करने का भी आरोप लगाया है. जिसके कारण नसरीन अराफात पर केस भी दर्ज करवा चुकी है. वहीं अराफात पर दहेज मांगने का भी आरोप नसरीन ने लगाया है.
हिरासत में लिया
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल जनवरी में अराफात को इसी मामले में पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया था. इसके बाद इस साल मार्च में अराफात को जमानत पर रिहा कर दिया गया था. लेकिन अब ढाका न्यायालय के न्यायाधीश कमरूल हसन मोला ने अराफात की जमानत रद्द करने का आदेश दे दिया है.
इस मामले में वकील दिलावर जहां रूमी ने बताया कि अराफात ने नसरीन का खर्च उठाने और उनके साथ परिवार बसाने की बात कही थी. लेकिन अब वो अब इस बात से मुकर चुके हैं. जिसके चलते उनकी जमानत रद्द करने का फैसला किया गया है.
14 साल तक जेल
इसके अलावा नसरीन ने अराफात पर उनका फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर आपत्तिजनक तस्वीरें शेयर करने का मामला भी दर्ज करवाया था. अगर इस मामले में अराफात दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें करीब 14 साल तक जेल की सजा भी सुनाई जा सकती है.
बता दें कि इस मामले के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अराफात सनी के ऊपर बैन लगा दिया है. अराफात ने बांग्लादेश की ओर से 16 वनडे और 10 T-20 मैच खेले हैं.