नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में 11वें मुकाबले में भारत अब अपना तीसरा और अंतिम लीग मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा. 11 जून रविवार को दोनों टीमें केनिंग्टन ओवल, लंदन के मैदान पर आमने-सामने होंगी.
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने अभी दो मुकाबले खेले हैं. जिनमें से पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की है तो वहीं श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. अब तीसरे मुकाबले में भारत को साउथ अफ्रीका का सामना करना होगा. अगर टीम इंडिया को सेमीफाइनल में एंट्री चाहिए तो उसे हर हाल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत दर्ज करना होगा.
दुसरी तरफ साउथ अफ्रीका ने भी अभी तक 2 मुकाबले खेले हैं. इसमें से टीम ने पहले मुकबाले में श्रीलंका को शिकस्त दी थी. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए दुसरे मुकाबले में टीम को डकवर्थ लुईस नियम के तहत हार का सामना करना पड़ा था. साउथ अफ्रीका के लिए भी टीम इंडिया के खिलाफ मैच जीतना सेमीफाइनल में जाने के लिए काफी अहम है.
दोनों टीमों के ही फिलहाल 2-2 अंक है और दोनों टीमों में से जो भी टीम जीतेगी उसे सेमीफाइनल का टिकट मिल जाएगा. करो या मरो के इस मुकाबले में गत विजेता टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका की टीम से कड़ी चुनौती मिल सकती है.
भारत-
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), युवराज सिंह, हार्दिक पंड्या, एमएस धोनी, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, जसप्रित बूमराह, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, दिनेश कार्तिक और अजिंक्य रहाणे.