Advertisement
  • होम
  • खेल
  • फोर्ब्स की टॉप 100 कमाऊ खिलाड़ियों की सूची में विराट कोहली पहले भारतीय

फोर्ब्स की टॉप 100 कमाऊ खिलाड़ियों की सूची में विराट कोहली पहले भारतीय

फोर्ब्स ने सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले टॉप 100 खिलाड़ियों की सूची जारी की है

Advertisement
  • June 8, 2017 11:22 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: फोर्ब्स ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 100 खिलाड़ियों की सूची जारी की है. इस सूची में विराट कोहली एकमात्र भारतीय खिलाड़ी है. फोर्ब्स की टॉप 100 सूची में कोहली का नाम 89वें स्थान पर है. जबकि पहले नंबर पर पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का नाम पर है.
 
कोहली की कुल कमाई 2 करोड़ 20 लाख डॉलर है. जिसमें 30 लाख डॉलर वेतन और पुरस्कार के अलावा एक करोड़ 90 लाख डॉलर विज्ञापन की कमाई है. फोर्ब्स ने रिपोर्ट जारी करते हुए कहा है कि कोहली ने पिछले साल टीम की ओर से खेलते हुए वेतन और मैच फीस के तौर पर 10 लाख डॉलर की कमाई की है. 
 
 
जबकि आईपीएल में विराट कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की ओर से वेतन के रूप में 23 लाख डॉलर मिले हैं. विराट कोहली का नाम आईपीएल में सर्वाधिक कमाई करने की सूची में शामिल है. 
 
रोनाल्डो कमाई में पहले स्थान पर
सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची में रोनाल्डो कुल 9 करोड़ 30 लाख डॉलर की कमाई के साथ शीर्ष पर हैं. जबकि अमेरिका के बास्केटबॉल स्टार लिब्रोन जेम्स 8 करोड़ 62 लाख डालर के साथ दूसरे जबकि अर्जेन्टीना के फुटबॉलर लियोनल मेसी 8 करोड़ डालर के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
 
टॉप 100 खिलाड़ियों की सूची में सिर्फ एक महिला खिलाड़ी का नाम शामिल है. टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स 2 करोड़ 70 लाख रुपये की कमाई के साथ इस सूची में 51वें स्थान पर हैं. चौथे नंबर पर स्विस टेनिस स्टार रोजर फेडरर हैं, जिनकी कमाई 6.4 करोड़ डॉलर है.

Tags

Advertisement