Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ICC चैंपिंयंस ट्रॉफी: भारत ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए रखा 322 रनों का लक्ष्य

ICC चैंपिंयंस ट्रॉफी: भारत ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए रखा 322 रनों का लक्ष्य

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के 8वें मैच में भारत और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने हैं

Advertisement
  • June 8, 2017 10:13 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लंदन: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के 8वें मैच में भारत और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने हैं. मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने टीम इंडिया ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 321 रनों का स्कोर खड़ा किया है. भारत की ओर से ओपनर शिखर धवन ने शानदारा बल्लेबाजी करते हुए 128 गेंद में 125 रनों की पारी खेली. 
 
– श्रीलंका की गेंदबाजी की बात करे तो मलिंगा ने 10 ओवर की गेदंबाजी में 70 रन देकर 2 विकेट झटके. जबकि लकमल, प्रदीप, परेरा और गुणरत्ने ने एक-एक विकेट झटके.
 
– भारत को 6वां झटका धोनी के रूप में लगा. धोनी ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंद में 63 रनों की पारी खेली. इस दौरान धोनी ने 2 छक्का और 7 चौके भी जड़ें. इससे पहले पांचवें विकेट के रूप में हार्दिक पांड्या  का विकेट गिरा. पांड्या ने 5 गेंद में 9 रनों की पारी खेली.
 
 
– भारत को चौथा झटका शिखर धवन के रूप में लगा. आज के मैच में शिखर धवन ने शानदारी बल्लेबाजी करते हुए 125 रनों की धुआंधार पारी खेली. मलिंगा ने 45वें ओवर में धवन को कैच आउट कराया.
 
– भारत को तीसरा झटका 34वें ओवर में युवराज सिंह के रूप में लगा. युवराज ने इस मैच में 18 गेंद 7 रन के स्कोर पर गुणरत्ने की गेंद पर अपना विकेट खो दिए.
 
– भारत को पहला झटका 25वें ओवर में रोहित शर्मा के रूप में लगा. रोहित ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 79 गेंद में 78 रनों की पारी खेली. जबकि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान विराट कोहली ने बिना खाता खोले ही आउट हो गए.
 
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में चौथा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान पर 124 रनों से शानदार जीत दर्ज की. इस मैच के लिए युवराज सिंह मैन ऑफ द मैच चुने गए थे.
 
 
इंडिया प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, युवराज सिंह, हार्दिक पांड्या, एमएस धोनी, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, भुनेश्वर कुमार, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह शामिल हैं.
 
श्रीलंका प्लेइंग इलेवन
निरोशान डिकवेल, दानुस्का गुनाथिलका, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंडिमल, कुसल परेरा, एजेला गुणरत्ने, थिसारा परेरा, सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा, नुवान प्रदीप शामिल हैं.

Tags

Advertisement