मुंबई : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत आज अपना महत्वपूर्ण मुकाबला श्रीलंका के साथ खेलेगा. भारतीय टीम श्रीलंका पर जीत हासिल कर सके इसके लिए मुंबई में हवन किया गया. मुंबई में राम मंदिर में भारतीय टीम की जीत के लिए लोगों ने हवन किया है.
हवन करने वाले लोगों का कहना है कि श्रीलंका की टीम कमजोर नहीं है, इसलिए हवन-पूजा की गई है, ताकि भारतीय टीम को शक्ति मिले. वहीं हवन करने वाले पंडित जी का कहना है कि जिस तरह राम ने श्रीलंका पर जीत हासिल की थी, जिस तरह हनुमान ने लंका को ध्वस्त किया था उसी तरह से भारतीय टीम भी श्रीलंका पर जीत हासिल करेगी.
बता दें कि फिलहाल श्रीलंका ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. आज का मैच केनिंग्टन ओवल, लंदन के मैदान में हो रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मैच में बारिश विलेन बन सकती है.
भारत और पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया मुकाबला भी बारिश के कारण प्रभावित रहा था. बर्मिंघम में खेले गए उस मुकाबले में बारिश ने कई बार मैच में रुकावट पैदा कि जिसके कारण ओवर में भी कटौती की थी. हालांकि इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान पर 124 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी. इस मैच के लिए युवराज सिंह मैन ऑफ द मैच चुने गए.