लंदन : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में श्रीलंका ने भारत के खिलाफ मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अगर भारत ये मैच जीत जाता है तो उसकी सेमीफाइनल की टिकट पक्की हो जाएगी. आज का मैच केनिंग्टन ओवल, लंदन के मैदान पर दोपहर 3 बजे से शुरु होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मैच में बारिश विलेन बन सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को भारी बारिश होने की 40 फीसदी संभावना है. केनिंग्टन ओवल, लंदन के मैदान पर अगर बारिश दस्तक देती है तो मैच पर इसका प्रभाव पड़ सकता है और दोनों टीमों के बीच मैच रद्द भी हो सकता है. अगर ये मैच रद्द हो जाता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिल जाएगा.
ओवर में कटौती
भारत और पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया मुकाबला भी बारिश के कारण प्रभावित रहा था. बर्मिंघम में खेले गए उस मुकाबले में बारिश ने कई बार मैच में रुकावट पैदा कि जिसके कारण ओवर में भी कटौती की थी.
जहां एक ओर भारत बारिश से प्रभावित पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मुकाबले को जीत चुका है. वहीं श्रीलंका की टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला मैच गंवा चुकी है. श्रीलंका को अफ्रीका से 96 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. अब श्रीलंका के लिए भारत के खिलाफ ये मुकाबला करो या मरो जैसा होगा. भारत ने पहले मैच में पाकिस्तान को 124 रनों के बड़े अंतर से हराया था.
बता दें कि बुधवार को पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया मुकाबला भी बारिश से प्रभावित रहा. मैच की दूसरी पारी में बारिश ने खलल डाली. उस समय 220 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही पाकिस्तानी टीम 27 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 119 रन बना चुकी थी. आगे मैच संभव नहीं हो सका. डकवर्थ लुइस पद्धति के आधार पर मैच पाकिस्तान ने 19 रनों से जीत लिया.
इसके अलावा टूर्नामेंट में अभी तक बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश का मुकाबला रद्द हो चुका है. इसके अलावा कई बार बारिश ने रुक-रुक के कई मैचों में रुकावट पैदा की है.
भारत-
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), युवराज सिंह, हार्दिक पंड्या, एमएस धोनी, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, जसप्रित बूमराह, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, दिनेश कार्तिक और अजिंक्य रहाणे.