Advertisement
  • होम
  • खेल
  • भारत-श्रीलंका मैच में बड़ी आफत, इस वजह से मुकाबला हो सकता है रद्द

भारत-श्रीलंका मैच में बड़ी आफत, इस वजह से मुकाबला हो सकता है रद्द

केनिंग्टन ओवल, लंदन के मैदान पर 8 जून गुरुवार को दोपहर 3 बजे से भारत और श्रीलंका दोनों टीमें आमने-सामने होंगी.

Advertisement
  • June 7, 2017 12:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लंदन: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का अगला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ होगा. केनिंग्टन ओवल, लंदन के मैदान पर 8 जून गुरुवार को दोपहर 3 बजे से दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मुकाबले में भी बारिश खलल डाल सकती है.
 
मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को भारी बारिश होने की 40 फीसदी संभावना है. केनिंग्टन ओवल, लंदन के मैदान पर अगर बारिश दस्तक देती है तो मैच पर इसका प्रभाव पड़ सकता है और दोनों टीमों के बीच मैच रद्द भी हो सकता है. अगर ये मैच रद्द हो जाता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिल जाएगा.
 
ओवर में कटौती
भारत और पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया मुकाबला भी बारिश के कारण प्रभावित रहा था. बर्मिंघम में खेले गए उस मुकाबले में बारिश ने कई बार मैच में रुकावट पैदा कि जिसके कारण ओवर में भी कटौती की थी. 
 
 
बारिश से प्रभावित उस मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने 48 ओवरों में 3 विकेट पर 319 रन बनाए थे. जिसके बाद पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 289 रन का लक्ष्य मिला. हालांकि पाकिस्तान की पूरी टीम 164 रन पर ढेर हो गई थी. 
 
 
बता दें कि इस टूर्नामेंट में अभी तक बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश का मुकाबला रद्द हो चुका है. इसके अलावा कई बार बारिश ने रुक-रुक के कई मैचों में रुकावट पैदा की है.
 
भारत-
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), युवराज सिंह, हार्दिक पंड्या, एमएस धोनी, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, जसप्रित बूमराह, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, दिनेश कार्तिक और अजिंक्य रहाणे.

Tags

Advertisement