Advertisement
  • होम
  • खेल
  • पाकिस्तानी पत्रकार ने दिया ऑफर, कहा- विराट कोहली दे दो और बदले में पूरी पाकिस्तान टीम ले लो

पाकिस्तानी पत्रकार ने दिया ऑफर, कहा- विराट कोहली दे दो और बदले में पूरी पाकिस्तान टीम ले लो

दुनिया ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी कोहली काफी मशहूर हैं

Advertisement
  • June 7, 2017 10:11 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का पूरी दुनिया में डंका बजता है. दुनिया ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी कोहली काफी मशहूर हैं. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक पाकिस्तानी पत्रकार ने कोहली के बदले अपनी पूरी टीम देने की बात कह दी है.
 
हाल ही में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने पाकिस्तानी टीम को 124 रनों से करारी शिकस्त दी है. 4 जून को खेले गए इस मुकाबले के दौरान एक पाकिस्तानी पत्रकार नजराना गफ्फार ने एक ट्वीट किया. जिससे साफ जाहिर होता है कि पाकिस्तान में भी विराट कोहली का काफी क्रेज है.
 
नजराना ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत हमारी पूरी टीम ले सकता है बस एक साल के लिए हमें विराट कोहली दे दे. 
 
नजराना के इस ट्वीट के बाद भारतीयों ने उन्हें ट्रोल करना भी शुरू कर दिया.
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार खेल दिखाते हुए नाबाद 81 रनों की पारी खेली थी.

Tags

Advertisement