नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वॉर्नर ने 44 गेंद में 40 रनों की पारी खेलकर वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे तेज 4 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड डीन जोन्स के नाम दर्ज था. जोन्स ने 102 पारियों में 4 हजार रन बनाया था.
वॉर्नर ने 93वीं वनडे पारी में यह उपलब्धि हासिल की. वहीं विश्व में सबसे तेज 4 हजार रन बनाने की सूची में वॉर्नर, कोहली की बराबरी करते हुए तीसरे स्थान पर आ गए हैं. इन दोनों के नाम दर्ज हुए रिकॉर्ड में केवल एक मैच का फर्क है जबकि पारी दोनों ने बराबर खेली है. वॉर्नर 95वें मैच की 93वीं पारी में 4 हजार रन पूरे किए तो भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली 96वें मैच की 93वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की थी.
इस बल्लेबाज ने बनाया है सबसे तेज 4 हजार रन
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 4 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम दर्ज है. अमला में 84 मैच की 81 वीं पारी में ही 4 हजार रन पूरे कर लिए थे. जबकि दूसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के सर विवियन रिचर्ड्स का नाम है. रिचर्ड्स ने 96वें मैच की 88 पारी में इस उपलब्धि को हासिल किए थे.