Advertisement
  • होम
  • खेल
  • AUSvBAN: बारिश के कारण रुका मैच, ऑस्ट्रेलिया जीत के करीब

AUSvBAN: बारिश के कारण रुका मैच, ऑस्ट्रेलिया जीत के करीब

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पांचवा मुकाबला ग्रुप ए की टीम ऑस्ट्रलिया और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है.

Advertisement
  • June 5, 2017 6:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लंदन: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पांचवा मुकाबला ग्रुप ए की टीम ऑस्ट्रलिया और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है. लक्ष्य का पीछा करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 16 ओवर में 1 विकेट खोकर 83 रन बना लिए हैं. जिसके बाद मैच में बारिश के कारण रुकावट पैदा हो गई है.
 
केनिंग्टन ओवल, लंदन के मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 183 रनों की दरकार है. इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई बांग्लादेश की टीम ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे 182 रनों पर ही पूरी तरह से ढह गई. ऑस्ट्रेलिया को एरॉन फिंच के रूप में पहला झटका लगा. जिसके बाद फिलहाल मैदान पर डेविड वार्नर और कप्तान स्टीव स्मिथ बने हुए हैं. अभी ऑस्ट्रलिया को जीत के लिए 100 रन और बनाने हैं. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया का इससे पहला मैच भी न्यूजीलैंड के खिलाफ बारिश के कारण रद्द हो चुका है. जिसके कारण दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला था.
 
 
ऑस्ट्रेलिया-
डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मोइजेज हेनरिकेस, ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, एडम जाम्पा और जोश हेजलवुड.
 
बांग्लादेश-
तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, इमरुल कैस, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, शब्बीर रहमान, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मुस्तफिजुर रहमान और रूबेल हुसैन.

Tags

Advertisement