नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में चौथा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान पर डकवर्थ लुईस नियम के तहत 124 रनों से शानदार जीत दर्ज की. पाकिस्तान को हराने के साथ ही टीम इंडिया के नाम एक शानदार रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है.
चैंपिंयस ट्रॉफी में भारत ने एकबार फिर पाकिस्तान को मात दी. इसके साथ ही ICC के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 13वीं बार हराया है. इसके साथ ही विश्व में ऐसी टीम इंडिया के अलावा ऐसी कोई टीम नहीं है जिसने किसी टीम को आईसीसी के टूर्नामेंट में इतनी ज्यादा बार हराया हो. इस मामले में टीम इंडिया नंबर वन बन गई है.
बता दें कि बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम ने 48 ओवर में 3 विकेट खोकर 319 रन बनाए. जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 33.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 164 रन ही बना पाई.