बर्मिंघम: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में चौथा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान पर डकवर्थ लुईस नियम के तहत 124 रनों से शानदार जीत दर्ज की. इस मैच में पाकिस्तान के गेंदबाज के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम ने 48 ओवर में 3 विकेट खोकर 319 रन बनाए. इस मुकाबले में पाकिस्तान की ओर से सबसे महंगे गेंदबाज के तौर पर वहाब रियाज सामने आए. रियाज ने इस मुकाबले में 8.4 ओवर गेंदबाजी की और 10.4 की औसत से 87 रन लुटा दिए. इस दौरान रियाज ने कोई विकेट भी नहीं ले पाए.
रियाज इस मैच में पूरे ओवर भी नहीं डाल पाए और चोट के कारण मैदान छोड़कर वापस चले गए. भारत के खिलाफ इतने रन लुटाने के साथ ही पाकिस्तान के रियाज चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे महंगे गेंदबाज बन चुके हैं. इससे पहले यह शर्मनाक रिकॉर्ड जिम्बॉब्वे के टी पन्यनगारा के नाम था. जिन्होंने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ 86 रन लुटा दिए थे.
बता दें कि बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने 33.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 164 रन ही बनाए.