Categories: खेल

INDvPAK: ये रहे टीम इंडिया की ‘विराट जीत’ के सबसे बड़े कारण

नई दिल्ली : चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 का आगाज भारतीय टीम ने बड़े शानदार ढंग से किया है. टीम इंडिया ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को बारिश से प्रभावित मैच में 124 रनों से हरा दिया. हालांकि रनों के अंतर के हिसाब से टीम इंडिया की ये बड़ी जीत में से एक है. लेकिन कप्तान कोहली अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं दिखे. मैच के बाद कप्तान कोहली ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए टीम को अपनी फिल्डिंग में काफी सुधार करना होगा. मैच का नतीजा तो शानदार रहा लेकिन कुछ ऐसे कारण रहे जोकि टीम इंडिया की जीत और पाकिस्तान की हार का सबब बने. ऐसे ही 5 कारण हम आपको बताते हैं.
टूर्नामेंट के सबसे रोमांचक इस मैच में टीम इंडिया पूरे समय हावी दिखी. पहले बैटिंग करते हुए उसने 48 ओवर में 3 विकेट खोकर 319 रन बनाए, जवाब में पाकिस्तानी टीम 164 रन पर ही सिमट गई. ये चैम्पियंस ट्रॉफी में उसकी सबसे बड़ी जीत भी है. वहीं भारत ने आईसीसी टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं हारने का अपना रिकॉर्ड कायम रखा.
1- भारतीय ओपनिंग जोड़ी से पार नहीं पा सके पाकिस्तानी
रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी ने संभलकर शुरुआत करते हुए 24.3 ओवरों में भारत के लिए 136 रन जोड़ दिए. शिखर के रुप में भारत का पहला विकेट गिरा, उन्होंने 65 गेंदों पर 68 रन बनाये.
2- खराब फिल्डिंग ने डुबोई पाकिस्तान की लुटिया
पाकिस्तान का क्षेत्ररक्षण काफी खराब रहा. पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने कई बार मिस फिल्डिंग की , वहीं तीन कैच भी छोड़े. ये कैच पाकिस्तान के लिए काफी भारी पड़ गए.
शिखर धवन का कैच– पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने बेहद खराब फील्डिंग करते हुए धवन का कैच छोड़ा, जिसका फायदा उठाते हुए शिखर ने शानदार 68 रन ठोंक दिए.
युवी का कैच- युवराज सिंह के पैर जबतक क्रीज पर जमे भी नहीं थे कि 8 रन के निजी स्कोर पर उनका कैच छोड़ दिया. जिसका युवी ने फायदा उठाते हुए 32 बॉल में 53 रन बना डाले.
कोहली का विराट कैच– विराट जब 43 रन के निजी स्कोर पर खेल रहे थे, तो उनका कैच फखर जमन ने छोड़ दिया. जिसका खामियाजा पाक को बाद में भुगतना पड़ा. विराट ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 81 रन (68 बॉल) की नॉटआउट पारी खेली.
3- आखिरी 5 ओवरों में लुटाए रन
पाकिस्तान ने अपने अंतिम 5 ओवरों में 77 रन लुटा दिए. भारतीय बल्लेबाज विराट, युवराज और पंड्या ने अंतिम ओवर्स में तेजी से 77 रन बनाए. इसमें पांड्या के तीन गेंदों पर तीन छक्के भी शामिल हैं.
4- आखिरी 18 ओवरों में दिए 157 रन
30 ओवरों के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 162 रन था. लेकिन आखिर 18 ओवरों में पाकिस्तान के गेंदबाज़ों ने खूब रन लुटाए. आखिरी 18 ओवरों में पाकिस्तान के गेंदबाज़ों ने 157 रन दिए.
5- भारतीय बल्लेबाजी पड़े भारी
पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी मैच में पहली बार उपरी क्रम के 4 बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाया. रोहित शर्मा 119 बॉल में 91, शिखर ने 65 गेंद पर 68, कप्तान विराट कोहली ने 68 गेंद पर 81 रन और युवराज ने 32 गेंद पर 53 रन ठोंके.
6- पंड्या के 3 छक्कों ने निकाला पाक का दम
युवराज के आउट होने के बाद क्रीज पर आएं पांड्या आते ही पाकिस्तान पर टूट पडे, पांड्या ने तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के जड़ दिए. पांड्या ने 6 बॉल में 20 रन की तेज तर्रार पारी खेली.
7- भारतीय गेंदबाजों ने कसी नकेल
300 से ज्यादा के टारगेट का पीछा करने उतरे पाकिस्तानी बल्लेबाज, भारतीय गेंदबाजों के आगे नहीं टिक सके. भारतीय गेंदबाजों  ने कसी हुई बॉलिंग करते हुए पाकिस्तान की रनगति को बढ़ने ही नहीं दिया. उमेश यादव ने तीन विकेट, जडेजा ने दो विकेट, पांड्या ने दो विकेट और भुवनेश्वर कुमार ने एक विकेट लिया.
8- बारिश बनी पाकिस्तान के लिए खलनायक
मैच में बार-बार बारिश होने की वजह से पाकिस्तान के ऊपर दबाव बढ़ता चला गया. बारिश की वजह से भारत को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. डकवर्थ-लुईस नियम के तहत पाकिस्तान को 48 ओवरों में 325 रन का टारगेट दिया गया. फिर बीच में बारिश होने की वजह से 41 ओवरों में 289 का लक्ष्य दिया गया. यानी पाकिस्तान को अब 7.4 के रन रेट के हिसाब से रन बनाने थे.

 

admin

Recent Posts

पहले पॉडकास्ट में भावुक हुए मोदी, बोले-दोस्तों में नहीं दिखी दोस्ती, तू कहने वाला भी नहीं रहा कोई

निखिल कामत के साथ पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने कम उम्र में…

28 seconds ago

मकर संक्रांति पर इस तरह करें सूर्य-शनि देव को प्रसन्न, 9 साल बाद बन रहा ये अद्भुत संयोग

मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…

28 minutes ago

लोकल ट्रेन में लड़की ने किया अश्लीलता का नंगा नाच, लटके झटके देख भड़के लोग

मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…

29 minutes ago

दोस्तों से पत्नी का करवाया बलात्कार, सऊदी में बैठा शौहर देखता था बीवी का वीडियो, पीड़िता ने सुनाई आपबीती

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…

49 minutes ago

योगी का बड़ा ऐलान- महाकुंभ में मुसलमानों का करेंगे स्वागत लेकिन करना पड़ेगा यह काम

सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…

53 minutes ago

नशे में बेसुध होकर मुस्लिमों से संबंध बना रही लड़कियां, कार में बिठाकर काफिरों से रात-रात भर संभोग…

द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…

1 hour ago