बर्मिंघम: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में चौथा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम की ओर से इस मुकाबले में चार बल्लेबाजों ने अर्धशतकिय पारी खेली.
इस मैच में टीम इंडिया ने 48 ओवर में 3 विकेट खोकर 319 रन बनाए. इस मैच में भारतीय बल्लेबाज पाकिस्तान के गेंदबाजों पर हावी दिखे. पाक गेंदबाजों को अच्छे से खबर लेकर भारत के 4 बल्लेबाजों ने अर्धशतक ठोक डाला.
इस मैच में पहले रोहित ने अर्धशतक ठोका. रोहित ने 119 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 91 रनों की शानदार पारी खेली. इसके बाद शिखर धवन रहे. धवन ने 65 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 68 रनों की पारी खेली.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी कहां पीछे रहने वाले थे. तीसरे नंबर पर कोहली ने अर्धशतक लगाया. विराट कोहली ने 68 गेंदों 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 81 रनों की पारी खेली. विराट को बाद चौथे नंबर पर युवराज सिंह रहे. जिन्होंने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 53 रनों की पारी खेली.