नई दिल्ली: थाइलैंड ओपन ग्रांप्री टूर्नामेंट में भारत के पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी बी साई प्रणीत ने शानदार प्रदर्शन के दम पर खिताबी जीत हासिल की है. प्रणीत ने फाइनल मुकाबले में रविवार को इंडोनेशिया के खिलाड़ी जोनाथन क्रिस्टी को मात दी.
टूर्नामेंट के तीसरे वरीय खिलाड़ी प्रणीत ने पुरुष एकल वर्ग के फाइनल मैच में रविवार को इतिहास ही रच दिया. प्रणीत ने इंडोनेशिया के खिलाड़ी जोनाथन क्रिस्टी को शिकस्त दी और 17-21 21-18 21-19 से मुकाबला जीतकर खिताब अपने नाम किया. प्रणीत ने शानदार खेल के दम पर लगातार दूसरी खिताबी जीत हासिल की है.
एक घंटे 11 मिनट तक चले फाइनल मुकाबले में इंडोनेशिया के चौथे वरीय खिलाड़ी ने प्रणीत को पहले गेम में 17-21 से मात दी. पहला गेम हारने के बाद मुकाबला काफी संघर्षपूर्ण हो गया. जिसके बाद प्रणीत ने मैच में टक्कर दी और वापसी भी की.
दूसरे गेम में प्रणीत ने 21-18 से गेम अपने नाम किया और स्कोर को बराबरी पर ला दिया. तीसरे गेम दोनों खिलाड़ियों के लिए काफी संघर्षपूर्ण रहा लेकिन प्रणीत में इसमें बाजी मारी ली और आखिरी गेम में 21-19 से जीत हासिल कर खिताब पर कब्जा जमा लिया.
इससे पहले सेमीफाइनल मैच में प्रणीत ने थाइलैंड के पनाविट थोंगनुआम को सीधे गेमों में 21-11, 21-15 से हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया था. इससे पहले प्रणीत ने अपने करियर का पहला सुपर सीरीज खिताब 2016 में जीता था. प्रणीत ने कनाडा ओपन ग्रांप्री टूर्नामेंट अपने नाम किया था.
बता दें कि प्रणीत ने इसी साल सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज का खिताब भी अपने नाम किया था. वहीं महिला एकल वर्ग में रातचानोक इंतानोन ने हमवतन बुसानन ओंगबामरुंगफान को 21-18, 12-21, 21-16 से हराकर खिताब हासिल किया.