Categories: खेल

INDvPAK: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को चटाई धूल, 124 रनों से दी करारी शिकस्त

बर्मिंघम: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में चौथा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान पर 124 रनों से शानदार जीत दर्ज की. इस मैच के लिए युवराज सिंह मैन ऑफ द मैच चुने गए.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम ने 48 ओवर में 3 विकेट खोकर 319 रन बनाए. जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 33.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 164 रन ही बना पाई.
एजबस्टन, बर्मिंघम के मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले में पाकिस्तान को जीत के लिए डकवर्थ लुईस नियम के तहत 324 रनों का लक्ष्य मिला है. पाकिस्तान ने 22 रन बनाए ही थे कि बारिश ने एक बार फिर मैच में रुकावट पैदा कर दी. जिसके कारण मैच को 41 ओवर तक सीमित कर दिया गया और साथ ही टीम को जीत के लिए 289 रनों बनाने होंगे.
पहला झटका
लक्ष्य का पीछा करने के लिए पाकिस्तान की ओर से अजहर अली और अहमद शहजाद ने ओपनिंग की. भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पहला झटका देते हुए अहमद शहजाद को चलता किया. 47 रनों के स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार ने शहजाद (12) को एलबीडब्ल्यू आउट कर चलता किया.
61 रनों के स्कोर पर टीम इंडिया ने दूसरी सफलता भी हासिल कर ली. उमेश यादव ने बाबर आजम (8) का शिकार करते हुए रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया. पाकिस्तान की ओर से अजहर अली एक छोर से रन बना रहे थे. इस दौरान उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया.
जडेजा का कमाल
अभी अजहर ने अर्धशतक पूरा ही किया था कि जडेजा ने उनकी पारी पर लगाम लगा दी और टीम के खाते में तीसरी सफलता ला दी. 91 रनों के स्कोर पर जडेजा ने पांड्या के हाथों अजहर (50) को कैच आउट करा दिया. टीम इंडिया की गेंदबाजी के अलावा फील्डिंग में फुर्ती भी कमाल की रही. 114 रनों के स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में जडेजा ने शोएब मलिक (15) को शानदार तरीके से रन आउट करते हुए पैवेलियन वापस भेज दिया.
पांड्या भी दिखे रंग में
जडेजा यहीं नहीं रुके. 131 रनों के स्कोर पर पाकिस्तान को पांचवा झटका भी दे दिया. मोहम्मद हफीज (33) को जडेजा ने भुवनेश्वर के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया. जल्द ही टीम इंडिया को छठी सफलता भी मिल गई. हार्दिक पांड्या ने केदार जाधव के हाथों इमाद वसीम को बिना खाता खोले ही चलता किया.
पाकिस्तानी टीम ने अभी 150 रनों का स्कोर पार ही किया था कि भारतीय गेंदबाजों ने पाक टीम को सातवां झटका भी दे दिया. 151 रनों के स्कोर पर कप्तान सरफराज अहमद (15) का विकेट लेते हुए हार्दिक पांड्या ने धोनी के हाथों कैच आउट करा दिया.
उमेश यादव ने दिए बैक-टू-बैक झटके
164 रनों के स्कोर पर टीम इंडिया को आठवीं सफलता भी हाथ लग गई. उमेश यादव ने मोहम्मद आमिर (9) को केदार जाधव के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया. इसके बाद नौवें विकेट के रूप में हसम अली को बिना खाता खोले ही धवम के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया. इस बाद वहाब रियाज चोट के कारण मैदान पर नहीं उतरे.
प्लेइंग इलेवन भारत-
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह.
प्लेइंग इलेवन पाकिस्तान-
अजहर अली, अहमद शहजाद, मोहम्मद हफीज, बाबर आजम, शोएब मलिक, सरफराज अहमद (कप्तान), इमाद वसीम, शादाब खान, मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज और हसन अली.
admin

Recent Posts

तलाक लेना पति की जेब पर पड़ा भारी, चुकानी होगी हर महीने मोटी रकम

तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को अपना लाइफस्टाइल बनाए रखने का अधिकार है. बेंच…

7 minutes ago

बहू की ‘खुशी’ ने पहुंचाया जेल, ससुर का मर्डर कराकर कर रही थी नौटंकी!

शाहजहाँपुर पुलिस ने बहुचर्चित रामसेवक हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। जमीन के लालच में…

8 minutes ago

यूपी की 9 सीटों का Exit Poll: योगी ने गाड़ा झंडा इसलिए अखिलेश को आ रहा गुस्सा!

यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव में भाजपा को बढ़त दिख रही…

16 minutes ago

पोल ऑफ पोल्स: झारखंड में 5 साल बाद फिर खिलेगा कमल, बेकार जाएगी हेमंत की सारी मेहनत!

झारखंड में मतदान के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल्स आ गए हैं. इन पोल्स…

26 minutes ago

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में किस तेज गेंदबाज पर भारत को भरोसा, सर्वे में लोगों ने बता दिया

क्रिकेट जगत में इन दिनों सबसे चर्चित विषय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) है। 5 मैचों…

43 minutes ago

पोल ऑफ पोल्स: महाराष्ट्र में फिर से महायुति सरकार! चारों खाने चित हुआ MVA गठबंधन

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल…

49 minutes ago