Advertisement
  • होम
  • खेल
  • विराट कोहली ने पेप्सी को दिया करारा झटका, कह दी ये बड़ी बात

विराट कोहली ने पेप्सी को दिया करारा झटका, कह दी ये बड़ी बात

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने पेप्सी कोला इंडस्ट्री को जोरदार झटका दे दिया है.

Advertisement
  • June 4, 2017 1:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: भारतीय टीम इस समय चैंपियंस ट्रॉफी खेलने में व्यस्त हैं. इस बीच टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने पेप्सी कोला इंडस्ट्री को जोरदार झटका दे दिया है.
 
विराट कोहली पिछले छह सालों से पेप्सी से जुड़े थे. अब उनका ये कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया. जिसके बाद पेप्सी उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट रीन्यू करना चाहती थी. लेकिन अब उन्होंने कोला का ऐड करने में उदासीनता दिखाई.
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक कोहली ने इसको लेकर कहा कि जब उन्होंने फिटनेस टर्नअराउंड शुरू किया तो शुरुआत के दिनों में यह उनकी लाइफस्टाइल के लिए बड़ी बात थी. लेकिन जब कुछ इससे हटकर होता है तो वो उसका भागीदार नहीं बनना चाहते हैं. 
 
 
कोहली का कहना है कि उन्होंने अतीत में जिन चीजों को अपनाया था उसमें वो थोड़ बदलाव लाना चाहते हैं. बिना नाम लिए उन्होंने कहा कि जो चीजें वो खुद ही नहीं खा-पी सकते, तो वो सिर्फ अपनी कमाई के लिए लोगों से भी ये चीजें खाने-पीने के लिए नहीं कह सकते हैं. माना जा रहा है कि विराट ने शक्कर और कार्बोनेटेड पेय पदार्थों से स्वास्थ्य के खतरों पर बढ़ती चर्चा के बीच यह फैसला लिया है.
 
बता दें कि विराट कोहली अभी 18 ब्रांड से जुड़े हैं. इनमें हर्बललाइफ न्यूट्रिशन सप्लीमेंट्स और बूस्ट जैसी कई खाने-पीने की चीजें बनाने वाले ब्रांड शामिल हैं. इनके अलावा कोहली एमआरएफ टायर्स, टिसॉट वॉचिज, प्यूमा स्पोर्ट्स गीयर, कोलगेट ऑरल केयर, आउडी कार्स और सैमसनाइट लगेज जैसे ब्रांड्स से भी जुड़े हुए हैं.

Tags

Advertisement