बर्मिंघम: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में चौथा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में रोहित शर्मा और शिखर धवन ने ओपनिंग की और साझेदारी का एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई हिंदुस्तान की टीम की ओर से रोहित और धवन ने ओपनिंग की दोनों खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को पाकिस्तान के खिलाफ मजबूत शुरुआत प्रदान की. भारत को 136 रनों के स्कोर पर शिखर धवन के रूप में पहला झटका लगा. शादाब खान की गेंद पर धवन अजहर अली को कैच दे बैठे. धवन ने 65 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 68 रनों की पारी खेली.
शिखर और रोहित ने मिलकर पहले विकेट के लिए 24.3 ओवर में 136 रनों की साझेदारी निभाई. इन दोनों खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक भी जड़ दिया था. इसके साथ ही दोनों खिलाड़ियों ने चैंपियंस ट्रॉफी में रिकॉर्ड बनाते हुए तीसरी बार 100 से ज्यादा रन की साझेदारी की है. ये अब तक विश्व में सबसे ज्यादा है.
रोहित और धवन के बाद क्रिस गेल-शिवनारायण चंद्रपाल और गिब्स-स्मिथ की जोड़ी का नंबर आता है. इन दोनों जोड़ियों ने 2 बार शतकिय साझेदारी को अंजाम दिया है.