Advertisement
  • होम
  • खेल
  • विराट कोहली को चुनौती देने वाले खिलाड़ी को पाकिस्तानी कप्तान ने किया टीम से बाहर

विराट कोहली को चुनौती देने वाले खिलाड़ी को पाकिस्तानी कप्तान ने किया टीम से बाहर

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में चौथा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है. इस मैच के लिए पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

Advertisement
  • June 4, 2017 10:18 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बर्मिंघम: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में चौथा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है. इस मैच के लिए पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. पाकिस्तान के कप्तान ने इस मैच में प्लेइंद इलेवन को लेकर बेहद ही चौंकाने वाला फैसला किया.
 
इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज जुनैद खान ने भारत के कप्तान विराट कोहली को आउट करने की चुनौती दी थी. लेकिन पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने इस मैच के लिए टीम की प्लेइंग इलेवन से उन्हीं का पत्ता साफ कर दिया है. यानी की जुनैद खान को टीम में जगह तक नहीं दी. पाकिस्तान के कप्तान सरफराज खान के इस फैसले से लोग काफी हैरानी में हैं.
 
दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी की शुरूआत से पहले जुनैद खान ने विराट कोहली को चेतावनी देते हुए कहा था कि विराट के सामने उन्होंने 4 मैचों में गेंदबाजी की है. जिसमें से उन्होंने 3 बार उनका पैवेलियन की राह दिखाई है. उन्होंने कहा था कि कोहली अच्छे बल्लेबाज हैं लेकिन उनके आगे फेल साबित हुए हैं. लेकिन भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के इस हाईवोल्टेड गेम में कप्तान सरफराज ने जुनैद को जगह तक नहीं दी.
 
प्लेइंग इलेवन भारत-
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह.
 
प्लेइंग इलेवन पाकिस्तान-
अजहर अली, अहमद शहजाद, मोहम्मद हफीज, बाबर आजम, शोएब मलिक, सरफराज अहमद (कप्तान), इमाद वसीम, शादाब खान, मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज और हसन अली.

Tags

Advertisement