बर्मिंघम: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में चौथा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है. इस मैच के लिए पाकिस्तान ने टॉस जीता है.
एजबस्टन, बर्मिंघम के मैदान पर दोनों टीमें 3 बजे से आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले के लिए पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इसके साथ ही भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी. इस अहम मुकाबले में टीम इंडिया में स्पिन गेंदबाज आर अश्विन को जगह नहीं मिली है.
टॉस जीतने पर पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने कहा कि पिच अच्छी है. दूसरी पारी में ये ज्यादा बदलेगी नहीं. पाकिस्तान की बल्लेबाजी बेहतर है. इसलिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
वहीं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस हारने के बाद कहा कि विकेट सख्त है. तेज गेंदबाज मैच में अपना असर डाल सकते हैं. टीम इंडिया की ताकत बल्लेबाजी है. उनके लिए यह सिर्फ एक और क्रिकेट मैच है.
प्लेइंग इलेवन भारत-
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह.
प्लेइंग इलेवन पाकिस्तान-
अजहर अली, अहमद शहजाद, मोहम्मद हफीज, बाबर आजम, शोएब मलिक, सरफराज अहमद (कप्तान), इमाद वसीम, शादाब खान, मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज और हसन अली.