Advertisement
  • होम
  • खेल
  • राजकोट : भारत-पाक मैच से पहले कांग्रेस का प्रदर्शन, नवाज़ शरीफ के पुतला फूंका

राजकोट : भारत-पाक मैच से पहले कांग्रेस का प्रदर्शन, नवाज़ शरीफ के पुतला फूंका

चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत-पाकिस्तान के बीच बहुप्रतिक्षित मुकाबला खेला जाना है. लेकिन इस मैच से पहले देश में पाकिस्तान का विरोध हो रहा है. राजकोट में भारत पाकिस्तान के मैच का विरोध जारी है, राजकोट में पाकिस्तानी झण्डे को जलाया गया. इस दौरान लोगों ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ का पुतला भी फूंका.

Advertisement
  • June 4, 2017 7:46 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
राजकोट : चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत-पाकिस्तान के बीच बहुप्रतिक्षित मुकाबला खेला जाना है. लेकिन इस मैच से पहले देश में पाकिस्तान का विरोध हो रहा है. राजकोट में भारत पाकिस्तान के मैच का विरोध जारी है, राजकोट में पाकिस्तानी झण्डे को जलाया गया. इस दौरान लोगों ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ का पुतला भी फूंका.
 
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से नापाक हरकत यानि सीजफायर का उल्लंघन और आतंकी घुसपैठ जारी है. इस सीजफायर में कई भारतीय नागरिक अपनी जान गंवा चुके है. इस दौरान भारत में खेल प्रेमियों  का एक धड़ा पाकिस्तान के साथ किसी भी प्रकार के रिश्ते का विरोध कर रहा है. इसी सिलसिले में राजकोट के मवड़ी चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ खेल संबंधों का विरोध करते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री और पाकिस्तानी झंड़ा फूंका
 
 
इससे पहले केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल भी पाकिस्तान के साथ किसी भी प्रकार के खेल संबंधों से इंकार कर चुके हैं. विजय गोयल ने कहा कि आतंकवाद और खेल एक साथ नहीं हो सकते हैं. गोयल भारत-पाक के बीच द्विपीय सीरीज के सवाल पर बोल रहे थे.
 
बता दें कि आज चैंपियंस ट्रॉफी के लीग राउंड में भारत और पाकिस्तान मैच खेलेंगे, ये दोनों टीमों का इस टूर्नामेंट में पहला मैच होगा. इस मैच के विजेता के लिए सेमीफाइनल की राह आसान हो जाएगी, वहीं मैच हारने वाली टीम को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ सकता है.

Tags

Advertisement