नई दिल्ली : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में एक ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला जाएगा, ऐसा मुकाबला जो किसी भी टूर्नामेंट की शान होता है. इस मुकाबले की दोनों टीमों के फैंस को ही नहीं बल्कि दुनिया भर के खेल प्रेमियों को इंतजार रहता है. जी हां हम बात कर रहे हैं चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में आज भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच के बारे में. इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है.
रविवार को खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में टीम इंडिया पाकिस्तान को हरा देती है तो सेमीफइनल तक उसकी राह आसान हो जाएगी. क्योंकि पाक मैच के बाद टीम इंडिया को अपने अगले दो मुकाबले दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के साथ खेलने हैं. इस तरह टीम इंडिया को सेमीफइनल तक पहुंचने के लिए केवल एक मुकाबले में ही जीतना होगा.
हालांकि इस मैच से पहले खबरें आ रही है कि इस मैच पर आतंकी खतरा मंढरा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान मैच के दौरान कश्मीर का मुद्दा उठाकर पूरी दुनिया का ध्यान कश्मीर की तरफ करना चाहता है. इसलिए आईएसआई ने भारत-पाक मैच में अपने 14 एजेंटों को बर्मिंघम के मैदान में भेजे हैं. आईएसआई के ये एजेंट मैच के दौरान कश्मीर के बैनर दिखाएंगे और इन के बैनर चार तरीके के होंगे.
बता दें कि इस टूर्नामेंट में आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. इनमें ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड शामिल है. वहीं ग्रुप बी में भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका को रखा गया है.