लंदन: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में तीसरा मुकाबला श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया. इस मैच में हाशिम आमला ने शतकिय पारी खेली और साथ ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
श्रीलंका के खिलाफ आमला ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 115 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 103 रनों की पारी खेली. इस पारी के साथ ही उन्होंने एक फिर बार विराट को पीछे छोड़ दिया है. इस शतक एक साथ ही अमला ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
अफ्रीकी बल्लेबाज आमला ने अपने वनडे करियर के 25वें शतक को पूरा किया. जिसके लिए उन्होंने कुल 151 पारियां खेली. इसके साथ ही आमला वनडे क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 25 शतक जड़ने वाले दुनिया के एकमात्र और पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
विराट के नाम था पहले रिकॉर्ड
हाशिम आमला से पहले ये रिकॉर्ड टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के नाम था. विराट ने 162 पारियां खेलकर 25 शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया था. लेकिन अब आमला ने कोहली के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है और खुद के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है.
इस लिस्ट में पहले पर आमला, दूसरे पर कोहली हैं तो तीसरे पायदान पर भारत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 234 पारियों में 25 शतक लगाए थे. इसके बाद 279 पारियों के साथ रिकी पोंटिंग चौथे और 373 पारियों के साथ सनथ जयसूर्या पांचवें पायदान पर हैं.
इससे पहले भी हाशिम आमला विराट कोहली के रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं. हाल ही में वनडे मुकाबलों में 7000 रन पूरे करके भी उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया था. बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ मैच में साउथ अफ्रीका ने आमला के शतक के बदौलत 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 299 रन बनाए थे.