Advertisement
  • होम
  • खेल
  • मैदान पर आने से पहले ही पाकिस्तान के लड़ाकों ने डाले हथियार !

मैदान पर आने से पहले ही पाकिस्तान के लड़ाकों ने डाले हथियार !

पाकिस्तानी टीम को हिंदुस्तान के खिलाफ बर्मिंघम के मैदान पर लोहा लेना है. लेकिन इनके लड़ाके हैं कि पहले ही हथियार डाल चुके हैं.

Advertisement
  • June 3, 2017 4:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 4 जून रविवार को खेला जाना है. एजबस्टन, बर्मिंघम के मैदान पर दोनों टीमें आमने-सामने होंगी.
 
2013 में भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया था और इस बार भी भारत से कुछ वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है. वहीं जब दुश्मन मुकाबले से पहले ही कैमरा देखे और उसका खौफ, खिसियाहट और खलबली इस कदर फूट पड़े तो समझना मुश्किल नहीं कि वो जंग हार चुका है. 
 
पाकिस्तानी टीम को हिंदुस्तान के खिलाफ बर्मिंघम के मैदान पर लोहा लेना है. लेकिन इनके लड़ाके हैं कि पहले ही हथियार डाल चुके हैं. जिसे पाकिस्तान की पूरी आवाम जीत का ऐलान समझती है वही अजहर अली भारतीय गेंदबाज़ों से खौफ खाए रुदाली गाते फिर रहे हैं.
 
फेहरिस्त यहीं खत्म नहीं होती. पूरा पाकिस्तान जिस गेंदबाज़ से भारत के खिलाफ आग उगलने की उम्मीदें लगाए बैठा है वो बेचारे जुनैद खान तो सिर पर प्रेशर का हिमालय पर्वत लिए बोझ तले दबे हैं. कैमरे दिखा तो मानो इमोशंस की ग्लोबल वॉर्मिंग से दर्द का ग्लेशियर पिघल पिघल कर बहने लगा.
 
वहीं पाकिस्तानी क्रिकेट के भविष्य के तौर पर मशहूर शादाब खान की भी हालात कुछ ठीक नहीं है. 18 साल की बाली उमर और उस पर भारत के सामने मुकाबला. इस बिचारे की बात से तो लग रहा है कि जैसे मां बाप ने अपने कलेजे के टुकड़े को भूखे शेर के सामने डाल दिया है और उस बेटे का दर्द मोम बनकर पिघले जा रहा है.
 
वीडियो में देखें पूरा शो….

Tags

Advertisement