Advertisement
  • होम
  • खेल
  • अनिल कुंबले को लेकर विराट कोहली ने दिया हैरान कर देने वाला बयान

अनिल कुंबले को लेकर विराट कोहली ने दिया हैरान कर देने वाला बयान

भारत और पाकिस्तान के खिलाफ 4 जून के मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कोच अनिल कुंबले को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Advertisement
  • June 3, 2017 2:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बर्मिंघम: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 4 जून रविवार को खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अनिल कुंबले को लेकर कहा कि उनके और कोच के बीच में कोई मतभेद नहीं हैं.
 
इस मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनका ध्यान सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच की तरफ है. इसके अलाव उन्होंने कहा कि कोच अनिल कुंबले के साथ उनका विवाद मनगढ़ंत हैं. उनके और कोच के बीच में किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं है. 
 
हर बात से इत्तेफाक नहीं
कोहली ने कहा कि उनके और कोच अनिल कुंबले के बारे में बहुत साही बातें लिखी जा रही हैं. लेकिन आखिर समझ नहीं आ रहा है कि लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं. कोहली का कहना है कि सहमति और असहमति का दौर चलता रहता है. सभी बातों पर इत्तेफाक नहीं होता लेकिन इसका मतलब मतभेद भी नहीं होता है. भारत में लोग इसको लेकर कुछ ज्यादा ही सोच लेते हैं. उन्होंने कहा कि वो वो मैदान पर कप्तान हैं और उसके बाहर हो रहे विवादों के बारे में ज्यादा नहीं सोचते.
 
माफी भी नहीं मांगते हैं
कोच कुंबले को लेकर कोहली का कहना है कि कुंबले के साथ खेलना उनके लिए काफी अच्छा रहा है. कोच के चयन को लेकर उन्होंने कहा कि पिछली बार भी ऐसा ही हुआ था. लोग अपनी मर्जी से कुछ भी लिखना शुरू कर देते हैं और बाद में जब वह गलत साबित होता है तो इसके लिए लोग माफी भी नहीं मांगते हैं. लोगों को लगता है कि सब ठीक हो गया है जबकि कुछ गलत था ही नहीं.
 
धोनी की तारीफ
इस दौरान उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की भी तारीफ की. धोनी को लेकर उन्होंने कहा कि धोनी बेशकीमती है. उनकी सलाह बेहद जरूरी होती है. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर कोहली ने कहा कि टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ काफी कम मुकाबले खेले हैं. पाक टीम अपने प्रदर्शन से चौंका सकती है. इसलिए उन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता.
 
 
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ टीम अपना स्वभाविक खेल खेलेगी. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि किसके खिलाफ खेला जा रहा है. बतौर कप्तान पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने को लेकर सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वो इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचते. बल्लेबाजी पहले की तरह ही है. उन्होंने कहा कि सामान्य मैच हो या बड़े टूर्नामेंट का मैच, सब बराबर है क्योंकि क्रिकेट में हर गेम अहम होता है. 
 
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के खिलाफ 4 जून रविवार को बर्मिंघम में दोपहर 3 बजे से मुकाबला खेला जाएगा.

Tags

Advertisement